Bihar Teacher : पटना. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सोमवार से फोन-वीडियो कॉल के माध्यम से स्कूलों में जांच शुरू कर दी है. उन्होंने आज पूर्वी चंपारण के हरसिद्धी प्रखंड के जीएमएस मुरारपुर के शिक्षक को फोन लगा दिया. गुरूजी स्कूल छोड़कर बाहर मटरगश्ती कर रहे थे. एस सिद्धार्थ ने गुरूजी की पोल खोली तो उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा था.
स्कूल की बजाय दुकान पर बैठे मिले
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने हरसिद्धी प्रखंड के मिडिल स्कूल मुरारपुर के एक शिक्षक को फोन लगाया. फोन करते ही पूछा, ‘हेलो, रितेश कुमार वर्मा जी बोल रहे हैं.” उधर से जवाब आया, ‘जी सर’. “रितेश जी आप स्कूल में है क्या.” शिक्षक ने जवाब दिया, ‘सर 2 मिनट में आ रहे हैं, सर दुकान पर हैं.’ इस पर एसीएस ने कहा कि स्कूल की बजाय दुकान में क्या कर रहे हैं? जवाब आया, ‘सर आ रहे हैं.’
एक के बाद एक करते रहे सवाल
एस सिद्धार्थ ने इसके बाद सवाल दर सवाल करते गये. उन्होंने शिक्षक से पूछा, ‘बच्चों को पढ़ाने में मन नहीं लग रहा है. वीडियो ऑन करिए वीडियो वाला फोन नहीं है. आप दुकान पर क्या कर रहे हैं. आप क्या कर रहे थे दुकान पर बताइए. आप स्कूल में टाइम पर नहीं जाते हैं क्या. अटेंडेंस लगा करके स्कूल से गायब हो गए, इसका मतलब यही हुआ ना. आपने सुबह में अटेंडेंस लगाया और घर भाग गए. अभी 11:30 बजा है, अपने स्कूल कैसे छोड़ दिया, आप स्कूल में नहीं हैं.
शिक्षक पर हो सकती है कार्रवाई
शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ के सवाल दर सवाल का शिक्षक के पास कोई उत्तर नहीं था. इतने सवाल एक साथ होने पर शिक्षक के होश उड़ गये. शिक्षक बोला- ‘नहीं कर स्कूल में आ गए हैं सर. एस. सिद्धार्थ कहां रुकनेवाले थे, उन्होंने कहा, ‘दूसरे टीचर से बात कराइए.” अब शिक्षक के पास कोई उत्तर नहीं था. इस तरह से शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने गुरूजी के खेल को पकड़ लिया. अब देखना होगा, स्कूल की बजाय दुकान पर बैठे गुरूजी के खिलाफ शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है.
Also Read: Bihar Land Survey: सरकारी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत