24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की नयी लिस्ट आज हो सकती है जारी, महिला शिक्षकों को मिलेगी प्राथमिकता

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए शिक्षा विभाग आज बड़ी ट्रांसफर लिस्ट जारी करेगा. इसमें 10,322 शिक्षकों का तबादला किया जाएगा. महिला शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई है. विभाग का दावा है कि प्रक्रिया पारदर्शी होगी और पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर होगी.

Bihar Teacher Transfer : बिहार के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने और व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में शिक्षा विभाग एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. सोमवार को विभाग राज्यभर के शिक्षकों की तबादला सूची जारी करेगा. इस सूची में कुल 10,322 शिक्षकों के नाम शामिल हैं.

बड़ी संख्या में शिक्षकों को जिला और स्कूल आवंटन

सूत्रों के मुताबिक, इस सूची में 2,043 शिक्षकों को नए जिले और स्कूल आवंटित किए जाएंगे. वहीं, 6,335 शिक्षकों को सिर्फ जिला आवंटित किया जाएगा. ऐसे मामलों में संबंधित जिला स्थापना समिति आगे स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पूरी करेगी. शिक्षा विभाग का कहना है कि इस बार की ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रखी गई है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका न रहे.

महिला शिक्षकों का रखा गया खास ख्याल

ट्रांसफर प्रक्रिया में महिला शिक्षकों की पारिवारिक परिस्थिति और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. विभाग की ओर से बताया गया कि आज जारी होने वाली सूची में 881 महिला शिक्षकों को सीधे स्कूल आवंटित किए जाएंगे, जबकि 1,063 महिला शिक्षकों को जिला और स्कूल दोनों का आवंटन किया जाएगा.

हजारों शिक्षकों ने तबादले से किया इनकार

अब तक विभाग ने करीब 65,277 शिक्षकों के तबादले किए हैं. इनमें से 4,110 शिक्षकों ने तबादला स्वीकार नहीं किया. ऐसे मामलों की विभाग समीक्षा करेगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता स्कूलों में शिक्षकों की कमी को जल्द खत्म करना है ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो.

पढ़ाई का स्तर सुधरने की उम्मीद

राज्य के कई जिलों में लंबे समय से विषय शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. विभाग की नई सूची जारी होने से उम्मीद है कि स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती बेहतर होगी और शिक्षण स्तर भी सुधरेगा. विभाग ने शिक्षकों से अपील की है कि वे अपने तबादले की प्रक्रिया में पूरी सहयोग दें ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए.

Also Readपटना में बच्चों के विवाद ने ली खौफनाक मोड़, अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel