23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher Transfer: बिहार के 11,801 शिक्षकों का तबादला, आधी रात को एक्शन में सिद्धार्थ

Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने सोमवार देर रात बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) वन और टू के तहत चयनित 11,801 महिला शिक्षकों का तबादला कर दिया. तबादले की जानकारी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर साझा की गई है और शिक्षकों से जुड़े विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सूचना प्रसारित की जा रही है.

Bihar Teacher Transfer: पटना. बिहार के शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया जारी है. इस कड़ी में आधी रात को एसीएस एस सिद्धार्थ एक्शन में दिखे. एसीएस सिद्धार्थ ने आधी रात को राज्य के 11,801 महिला शिक्षिकाओं का तबादला किया है. देर रात ई शिक्षा कोष पर इसकी जानकारी दी गई है. वहीं आज शिक्षकों के योगदान का आदेश जारी हो सकता है. TRE-1 और TRE-2 में सफल महिला शिक्षिकाओं का तबादला किया गया है.

11,801 महिला शिक्षिकाओं का तबादला

पोर्टल पर तबादले की विस्तृत सूची फिलहाल अपलोड नहीं की गई है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षकों को योगदान देने की अंतिम तिथि और संबंधित दिशा-निर्देश आज यानी मंगलवार को जारी किए जाएंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि इस बार तबादला सूची सार्वजनिक नहीं की जाएगी. शिक्षकों को तबादले की जानकारी केवल पोर्टल और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से दी जाएगी.

दूरी के आधार पर किया गया तबादला

बताया गया है कि यह आंतरिक और अंतर-जिला स्तर पर किया गया तबादला है, जो मुख्य रूप से दूरी के आधार पर किया गया है. संबंधित जिले में योगदान देने के बाद शिक्षकों की वरीयता को नए सिरे से निर्धारित किया जाएगा. शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आज ही योगदान से संबंधित आधिकारिक आदेश जारी किया जा सकता है.बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति के तहत 11,801 शिक्षकों का अंतर जिला तबादला हुआ है. इसमें पहले चरण में TRE-1 से 5630 और TRE-2 से 6167 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया. 4 शिक्षकों का आवेदन निष्क्रिय किया गया है. कुल मिलाकर 11802 शिक्षकों का तबादला हुआ है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel