27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: एक्स हैंडल पर पिछड़े तेजस्वी यादव, पिता लालू प्रसाद के हुए अधिक फॉलोवर

Bihar: एक्स हैंडल पर लालू प्रसाद के फॉलोवर्स की संख्या 6.4 एम (मिलियन) है. जबकि उनके बेटे तेजस्वी यादव के फॉलोवर्स की संख्या उनसे कुछ कम 5.3 एम है. दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिशियल एक्स हैंडल के फॉलोवर्स की संख्या 1.1 एम ही है.

Bihar: पटना. प्रदेश के शीर्ष सियासी धुरंधरों में शामिल और राजद के शीर्ष दिग्गज नेता लालू प्रसाद की पार्टी राजद अब हाइटेक हो चुकी है. लगातार 28 साल से अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर लगातार काबिज लालू प्रसाद की लोकप्रियता नये जमाने के नेताओं से भी अधिक है. एक्स हैंडल को ही लें. यहां उनके आंकड़े चौंकाने वाले हैं. यहां उनके फॉलोवर्स की संख्या उनके बेटे और युवा चेहरे तेजस्वी यादव के फॉलोवर्स से अधिक है. एक्स हैंडल पर लालू प्रसाद के फॉलोवर्स की संख्या 6.4 एम (मिलियन) है. जबकि उनके बेटे तेजस्वी यादव के फॉलोवर्स की संख्या उनसे कुछ कम 5.3 एम है. दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिशियल एक्स हैंडल के फॉलोवर्स की संख्या 1.1 एम ही है.

राबड़ी देवी भी मौजूद, पर एक्टिव नहीं

गांव-गंवई की राजनीति करने वाले लालू प्रसाद अपने विशेष अंदाज में बोलते हैं. उनके मुंंह से निकले देशज शब्दों का इस्तेमाल वह विभिन्न सोशल मीडिया के मंचों मसलन एक्स और फेसबुक आदि के मंचों पर भी करते देखे गये हैं. सतुआ खाते लालू प्रसाद और घर में चक्की पीसती उनकी पत्नी राबड़ी देवी के वीडियो सोशल मीडिया में यूं ही चर्चित हो जाते हैं. गजब की बात है कि बिहार की पहली मुख्यमंत्री राबरी देवी के एक्स हैंडल पर फॉलोवर्स की संख्या 299 हजार है.जबकि उनकी पृष्ठभूमि गांव की है. वे उच्च शिक्षित भी नहीं हैं. हालांकि अधिकतर मामलों में वह री पोस्ट या री ट्वीट ही करती हैं. फिलहाल राजद का यह प्रथम परिवार सोशल मीडिया के मंचों पर छाया हुआ है.

राबड़ी देवी के फालोवर्स की संख्या भी तीन लाख

कभी गांव-गंवई की पार्टी मानी जाने वाली यह पार्टी अब सोशल मीडिया के हर प्लेट फॉर्म पर दिखती है. इन डिजिटल मंचों पर इसके कार्यकर्ताओं और नेताओं की मौजूदगी भी जबरदस्त है. यही वजह है कि राजद सुप्रीमो खुद हों या तेजस्वी यादव के एक्स हैंडल पर सामान्य तौर पर कम से कम तीस हजार और अधिकतम पांच लाख तक उनके व्यूअर्स होते हैं. कई बार तो इससे भी अधिक देखे गये हैं. इस परिवार की ही अन्य सदस्य बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी , सांसद डॉ मीसा भारती और रोहिणी आचार्य एक्स और फेसबुक हैंडल पर खूब सक्रिय हैं. राजद के प्रत्येक ऑफशियल जिला मुख्यालय के भी अपने एक्स हैंडल हैं.

पार्टी संगठन सोशल मीडिया पर हैं सक्रिय

2025 के चुनाव के मद्देनजर इस पार्टी ने सोशल मीडिया के मंच पर अपने विरोधी दल के खिलाफ पोस्टर युद्ध शुरू कर रखा है. कटाक्ष और व्यंग्य दोनों के जरिये यह दल अपने विरोधियों को आहत कर रहा है. वहीं अपने प्रशंसकों को जोड़ने में भी कामयाब दिख रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद ने तीन हाइटेक दफ्तर तैयार किये हैं. इसमें एक दफ्तर जो सबसे ज्यादा हाइटेक है, वह तेजस्वी यादव के आवास पर है. जहां तमाम पेशेवर एक्सपर्ट काम कर रहे हैं. दूसरा हाइटेक दफ्तर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास में हैं. तीसरा दफ्तर राजद के प्रदेश कार्यालय में है. इन सभी दफ्तरो में दक्ष कर्मचारियों को लगाया गया है. इन दफ्तरों में ऑन लाइन और वर्चुअल मोड पार मीटिंग तक करायी जाती है.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel