23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस गांव में छिपा है तेंदुआ! घरों में दुबके लोग, यहां किंग कोबरा भी मार रहा था फुफकार…

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण में जंगल से निकलकर तेंदुआ रिहायशी इलाके में आ गया. वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने कहा है. वहीं एक किंग कोबरा सांप भी एक घर में जाकर छिपा हुआ था. जिसका रेस्क्यू किया गया.

बिहार के पश्चिम चंपारण में तेंदुआ और किंग कोबरा से लोगों में दहशत है. वाल्मीकि टाइगर परियोजना के चिउटहा जंगल से भटक कर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस गया. तेंदुआ छिपा हुआ है और लोगों में इसे लेकर भय है कि कहीं उसे तेंदुआ अपना शिकार नहीं बना ले. वहीं दूसरी ओर एक विषैला किंग कोबरा भटक कर घर में घुस गया जिससे हड़कंप मचा रहा.

जंगल से भटक कर गांव पहुंचा तेंदुआ

वाल्मीकि टाइगर परियोजना के जंगल से भटककर एक तेंदुआ गोवर्धन थाना के भैंसहिया गांव पहुंच गया. जब तेंदुआ की चहलकदमी लोगों ने देखी तो हड़कंप मच गया. लोग जगकर रात काटने को मजबूर दिखे. हर वक्त उन्हें भय सता रहा है कि कहीं तेंदुआ उनके घर ना आ धमके. लोग बेवजह बाहर निकलने से भी परहेज करते रहे.

ALSO READ: बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति पर केस दर्ज, बीच रास्ते से अगवा करके धारदार हथियार से हमला करने का आरोप

03Muz 14 03072025 7
खेत की ओर वन विभाग की टीम

अकेले खेत की तरफ जाने से करें परहेज

वहीं तेंदुआ की सूचना मिली तो वन विभाग की टीम भी पहुंची. तेंदुआ की ट्रैकिंग के टीम जुटी हुई है. बताया गया कि रामनगर प्रखंड के भैंसहिया गांव के खेतों में बुधवार कर रात को लोगों ने तेंदुआ को घूमते देखा. चिउटा रेंज के वनपाल अंशु सिंह ने बताया कि तेंदुआ के पैरों के निशान खेतों में देखे गए हैं. जिसका ट्रैकिंग किया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वो अकेले खेत की तरफ नहीं जाएं.

घर में घुसा विषैला किंग कोबरा, मार रहा था फुफकार

वहीं दूसरी ओर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहाइशी इलाके में गर्मी बढ़ते ही सांप भी निकलने लगे. हाल में एक विषैला किंग कोबरा वन क्षेत्र से भटक कर लक्ष्मीपुर गांव निवासी लक्ष्मण राम के घर पहुंच गया. कोबरा सांप जिस तरह फुफकार मार रहा था, उस आवाज को सुनकर हड़कंप मच गया. गृहस्वामी ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद स्नेक कैचरों ने सांप का सफ रेस्क्यू किया और जटाशंकर वन क्षेत्र में उसे छोड़ दिया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel