बिहार के पश्चिम चंपारण में तेंदुआ और किंग कोबरा से लोगों में दहशत है. वाल्मीकि टाइगर परियोजना के चिउटहा जंगल से भटक कर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस गया. तेंदुआ छिपा हुआ है और लोगों में इसे लेकर भय है कि कहीं उसे तेंदुआ अपना शिकार नहीं बना ले. वहीं दूसरी ओर एक विषैला किंग कोबरा भटक कर घर में घुस गया जिससे हड़कंप मचा रहा.
जंगल से भटक कर गांव पहुंचा तेंदुआ
वाल्मीकि टाइगर परियोजना के जंगल से भटककर एक तेंदुआ गोवर्धन थाना के भैंसहिया गांव पहुंच गया. जब तेंदुआ की चहलकदमी लोगों ने देखी तो हड़कंप मच गया. लोग जगकर रात काटने को मजबूर दिखे. हर वक्त उन्हें भय सता रहा है कि कहीं तेंदुआ उनके घर ना आ धमके. लोग बेवजह बाहर निकलने से भी परहेज करते रहे.

अकेले खेत की तरफ जाने से करें परहेज
वहीं तेंदुआ की सूचना मिली तो वन विभाग की टीम भी पहुंची. तेंदुआ की ट्रैकिंग के टीम जुटी हुई है. बताया गया कि रामनगर प्रखंड के भैंसहिया गांव के खेतों में बुधवार कर रात को लोगों ने तेंदुआ को घूमते देखा. चिउटा रेंज के वनपाल अंशु सिंह ने बताया कि तेंदुआ के पैरों के निशान खेतों में देखे गए हैं. जिसका ट्रैकिंग किया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वो अकेले खेत की तरफ नहीं जाएं.
घर में घुसा विषैला किंग कोबरा, मार रहा था फुफकार
वहीं दूसरी ओर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहाइशी इलाके में गर्मी बढ़ते ही सांप भी निकलने लगे. हाल में एक विषैला किंग कोबरा वन क्षेत्र से भटक कर लक्ष्मीपुर गांव निवासी लक्ष्मण राम के घर पहुंच गया. कोबरा सांप जिस तरह फुफकार मार रहा था, उस आवाज को सुनकर हड़कंप मच गया. गृहस्वामी ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद स्नेक कैचरों ने सांप का सफ रेस्क्यू किया और जटाशंकर वन क्षेत्र में उसे छोड़ दिया.