Amrit Bharat Train: बिहार में चुनावी साल होने की वजह से कई बड़े ऐलान हो रहे हैं. राज्य को जल्द ही तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. तीसरी अमृत भारत ट्रेन का रैक बिहार पहुंच चुका है. इस ट्रेन को सहरसा से चलाया जाएगा. बता दें कि हाल ही में सहरसा से मुंबई के लिए अमृत भारत ट्रेन की शुरूआत की गई है. तीसरी अमृत भारत ट्रेन को पीएम मोदी सहरसा से पंजाब के लिए रवाना करेंगे.
खास बात यह है कि तीसरी अमृत भारत ट्रेन का संचालन भी सहरसा से ही किया जाएगा. फिलहाल इस ट्रेन को सप्ताह में एक बार चलाने की योजना है, क्योंकि अभी एक ही रैक उपलब्ध है. आने वाले समय में जब ज्यादा रैक उपलब्ध होंगे, तो इसकी सेवा को बढ़ाया जा सकता है.
ट्रेन का रैक बिहार पहुंच चुका है
सहरसा से चलने वाली इस ट्रेन का रैक पहले ही बिहार पहुंच चुका है और फिलहाल इसे सुपौल जिले के सरायगढ़ में रखा गया है. रेलवे से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के ऑपरेशन की तारीख और इसके पूरे रूट की जानकारी जल्द ही पब्लिक की जाएगी.
सहरसा को दूसरी अमृत भारत की सौगात
यह ट्रेन सहरसा स्टेशन को मिलने वाली दूसरी अमृत भारत सेवा होगी. इससे पहले सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक अमृत भारत ट्रेन शुरू की गई थी, जिसे पीएम मोदी ने ही वर्चुअल हरी झंडी दिखाई थी. इसके अलावा दरभंगा से दिल्ली (आनंद विहार) के बीच भी पहले से एक अमृत भारत ट्रेन चल रही है.
सहरसा स्टेशन पर हो रही तैयारियां
समस्तीपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले सहरसा स्टेशन पर ट्रेन के संचालन की तैयारियां जोरों पर हैं. वाशिंग पिट में ट्रेन की धुलाई, सफाई, मेंटेनेंस और ठहराव की व्यवस्था की जा रही है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके.
(सहयोगी श्रीति सागर की रिपोर्ट)
Also Read: Famous Food Of Bihar: लिट्टी चोखा ही नहीं, ये 5 बिहारी डिशेज भी हैं देशभर में सुपरहिट!