Bihar Tourism: बिहार सरकार ने मां सीता की जन्मस्थली, सीतामढ़ी के पुनौराधाम को धार्मिक और पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत बिहार हिंदू धार्मिक न्यास अधिनियम 1950 में संशोधन किया गया है, जिसे तत्काल प्रभाव से अध्यादेश के माध्यम से लागू कर दिया गया है. इस संशोधन के बाद अब राज्य सरकार पुनौराधाम मंदिर की सम्पूर्ण भूमि और परिसंपत्तियों के प्रशासन का अधिकार अपने हाथ में लेकर इसके व्यापक विकास की योजना बना सकेगी. इसके तहत पुनौराधाम मंदिर की वर्तमान न्यास समिति को भंग कर दिया गया है.
विकास की कमान संभालेगी नई समिति
धार्मिक न्यास अधिनियम की धारा 32 में संशोधन कर यह प्रावधान किया गया है कि राज्य सरकार अब इस पवित्र स्थल को राष्ट्रीय महत्व का धार्मिक और पर्यटन स्थल बना सकती है. इसके लिए एक नई समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा.
वर्तमान महंथ को समिति में दी गई जगह
हालांकि, वर्तमान महंथ को समिति में स्थान दिया जाएगा ताकि परंपरा और आस्था बनी रहे. मंदिर के सभी कर्मचारी नई समिति के अंतर्गत कार्य करते रहेंगे और उन पर अनुशासनात्मक निगरानी भी बनी रहेगी. अयोध्या और पुनौराधाम के बीच धार्मिक कड़ी और रामायण सर्किट के तहत जुड़ाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
ALSO READ: Bihar Politics: तेज प्रताप यादव के ‘रिलेशनशिप पोस्ट’ ने मचाया बवाल, JDU ने दे दी ये सलाह