24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बाइक चलाने वाले सावधान! अगर ये नहीं किया तो भरना होगा जुर्माना

Bihar Traffic Rule: अब सस्ती हेलमेट पहनकर बाइक चलाना आपको भारी पड़ सकता है. पटना के जिला परिवहन पदाधिकारी ने आम लोगों से एक अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने वाहन जांच चलाकर बिना आईएसआई मार्क वाले हेलमेट पहनने वाले चालकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.

Bihar Traffic Rule: अब सस्ती हेलमेट पहनकर बाइक चलाना आपको भारी पड़ सकता है. पटना के जिला परिवहन पदाधिकारी ने आम लोगों से एक अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने वाहन जांच चलाकर बिना आईएसआई मार्क वाले हेलमेट पहनने वाले चालकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) उपेंद्र कुमार पाल ने कहा कि सड़क हादसों में सिर की गंभीर चोटें और मौतें रोकने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है.

जोखिम कर करता है अच्छी क्वालिटी का हेलमेट

बिहार में अभी भी कई सारे दोपहिया चालक इस नियम की अनदेखी करते हैं. दोहपिया चालकों और सवारी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने आईएसआई मार्क वाले गुणवत्तापूर्ण हेलमेट को अनिवार्य कर दिया है. बिहार में भी यह नियम लागू है. मोर्थ के अनुसार, दोपहिया वाहनों के हादसों में सिर की चोटें सबसे बड़ा खतरा है. अच्छी क्वालिटी की हेलमेट जोखिमों को काफी हद तक कम कर देता है.

हेलमेट न लगाने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द

बता दें कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129 के तहत बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना दंडनीय अपराध है. इस मामले में पकड़े जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना, वाहन जब्ती, ड्राइविंग लाइसेंस रद्द और तीन महीने तक की सजा भी हो सकती है. इसके साथ ही हेलमेट स्ट्रैप न बांधने पर धारा 194डी के तहत एक हजार रुपये का चालान कट सकता है. यह नियम ना सिर्फ चालक, बल्कि उसके साथ पीछे बैठे व्यक्ति पर भी लागू है. इसके अलावा बिना आईएसआई मार्क वाला हेलमेट पहनने पर हजार रुपये का जुर्माना लगेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हेलमेट लगाने के लिए जागरूकता अभियान

जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने कहा कि राज्य में ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों को पकड़ने के लिए ट्रैफिक पुलिस नियमित जांच और जागरूकता अभियान चला रही है. परिवहन विभाग की तरफ से भी चौक-चौराहों पर पोस्टर, होर्डिंग्स, अनाउंसमेंट और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से हेलमेट पहनने की अपील की जा रही है. उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों और सवारियों से आईएसआई मार्क वाले हेलमेट पहनने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में शिकायत करने की नई व्यवस्था, थाना प्रभारियों से ऐसे कर सकते हैं संपर्क

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel