Bihar Train: महाकुंभ में अंतिम स्नान के साथ ही गुरुवार को प्रयागराज से पटना जंक्शन आने वाली ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ गया. महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से लंबी दूरी की ट्रेनों के वातानुकूलित कोच की स्थिति जेनरल जैसी बन गयी. प्रयागराज से आने वाली ट्रेन 13202 एलटीटी पीएनबी, विभूति, श्रमजीवी, संपूर्णक्रांति, ब्रम्हपुत्र मेल समेत कई ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिली. संबंधित ट्रेनों के स्लीपर कोच भी यात्रियों से ठसाठस भर गये. इसके अलावा प्रयागराज से आने वाली करीब आधा दर्जन महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों में क्षमता से अधिक यात्री जंक्शन व राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर उतरे.
ठसाठस भरकर पटना पहुंचीं महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें
पटना पहुंचे यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज में स्पेशल ट्रेनों के आरक्षित कोचों में क्षमता से अधिक यात्री होने से स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने-उतरने में भी यात्री परेशानी से जूझते रहे. वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज से करीब आधा दर्जन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलायी गयी. ये ट्रेनें ठसाठस भरकर आयीं. वहीं रेल अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आयी है.
महाकुंभ में दानापुर मंडल से गुजरी 1112 ट्रेनें
महाकुंभ के दौरान दानापुर मंडल से 1112 ट्रेनों से यात्री प्रयागराज पहुंचे. मंडल के पांच स्टेशनों पर होल्डिग एरिया बनाये गये थे, जिसमे मौजूद यात्रियों को उनकी ट्रेनों के समय के अनुसार प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी गयी.
आज दानापुर से हैदराबाद के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
दानापुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए 28 फरवरी को वनवे स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह दानापुर से 15:30 बजे खुल कर तीसरे 08:15 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी. यह पटना, मोकामा, झाझा, आसनसोल, खड़गपुर, भुवनेशर, विजयनगरम सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.