24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वो मदद मांगता रहा लोग वीडियो बनाते रहे, बिहार में ट्रेन से गिरे जख्मी युवक ने तड़पकर तोड़ा दम

Bihar News: बिहार में एक युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. रात भर वो तड़पता रहा. दिन में कुछ युवक आए जरूर लेकिन उसकी मदद करने के बदले उसका वीडियो बनाते रहे. युवक ने तड़पकर ही दम तोड़ दिया.

बिहार में एक युवक चलती ट्रेन से नीचे गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. अगर समय पर उसका इलाज हो जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. लेकिन उसका दुर्भाग्य यह रहा कि वो मदद की भीख लोगों से मांगता रहा, लोग उसकी मदद करने के बदले उसका वीडियो बनाते रहे. आखिरकार पांच घंटे वह पटरी के किनारे ही तड़पता रहा और प्राण त्याग दिए. घटना गया जिले में गुरपा-पहाड़पुर स्टेशन के बीच चारका पत्थर गांव के पास की है.

चलती ट्रेन से गिरा अमन

मृतक धनबाद का रहने वाला युवक अमन कुमार है. जो खुशबंगला परासिया मुहल्ले का निवासी था. वह गुरुवार की रात धनबाद-पटना एक्सप्रेस से कहीं जा रहा था और चलती ट्रेन से किसी तरह नीचे गिर गया. उसे गहरे जख्म थे. लेकिन सांस चल रही थी. घायल अवस्था में ही वह रेलवे ट्रैक से हटकर किनारे तक पहुंचने की कोशिश करता रहा.लेकिन रात के अंधेरे में उसकी आवाज सुनने वाला वहां कोई नहीं था.

ALSO READ: पटना में एक और कारोबारी की हत्या, देर रात मिनी मार्ट में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

तड़पता रहा लेकिन नहीं मिली मदद, वीडियो बनाते रहे लोग

वो रात भी तड़पता रहा. सुबह कुछ युवक वहां पहुंचे तो अमन को तड़पता देखा. लहुलूहान अमन मदद की गुहार लगातार लगा रहा था. लेकिन उन युवकों ने अमन को अस्पताल पहुंचाने के बदले अपने-अपने मोबाइल से उसकी फोटो और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. अमन मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा. अंत में तड़पते हुए उसने दम तोड़ दिया.

पटना आ रहा था अमन, रास्ते में हुई मौत

सूचना मिलने पर फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंचे. बताया कि अमन पटना जाने के लिए घर से निकला था. गुरुवार की रात को उसने धनबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ा था. ट्रेन से गिरकर वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय पर इलाज मिल जाता तो लड़के की जान बच सकती थी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel