Bihar Train News: बिहार में श्रावणी मेले की शुरूआत से पहले तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसे लेकर जिला प्रशासन हो या रेलवे प्रशासन दोनों की ओर से उचित व्यवस्थाएं की जा रही है. इस बीच रेलवे की ओर से दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है. इसके जरिये बिहार के सीमांचल और मिथिलांचल इलाके में रहने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. देवघर पहुंचना श्रद्धालुओं के लिए बेहद आसान होने वाला है. बता दें कि, एक कटिहार से देवघर और दूसरी जयनगर से आसनसोल के बीच चलेगी.
सीमांचल-मिथिलांचल के श्रद्धालुओं को फायदा
बता दें कि, कुछ ही दिनों में श्रद्धालुओं का जत्था कांवर यात्रा के लिए निकलने वाला है. इससे पहले सुविधाओं का खास ख्याल रखा जा रहा है. रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें सीमांचल और मिथिलांचल के श्रद्धालुओं को सीधे सुल्तानगंज और देवघर तक पहुंचाएंगी, जिससे कांवर यात्रा अब और आसान हो जाएगी. खबर की माने तो, रेल यात्री संघ और जिम्मेदार के द्वारा कटिहार से देवघर के बीच चलने वाली ट्रेन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है. खास बात यह है कि, यह ट्रेन सीधे उन जिलों को जोड़ेगी, जहां से हर साल हजारों कांवरिए सुल्तानगंज पहुंचकर जल भरते हैं.
यहां से गुजरेगी ट्रेन…
जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. रूट को लेकर बताया जा रहा है कि, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज, ललित ग्राम, सहरसा, मानसी, खगड़िया, मुंगेर, सुल्तानगंज और भागलपुर होते हुए ट्रेन देवघर तक जाएगी. इधर, जयनगर और आसनसोल के बीच चलने वाली ट्रेन 11 जुलाई से 8 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी. दोनों ट्रेनों में टोटल 18 कोच शामिल होंगे. इनमें दिव्यांगों के लिए विशेष कोच की भी सुविधा होगी. यात्रियों को कोई भी परेशानी ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.
यह होगा ट्रेन का रूट…
जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 05597 जयनगर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को परिचालित होगी. तो वहीं, 12 जुलाई से 9 अगस्त तक से गाड़ी संख्या 05598 आसनसोल-जयनगर स्पेशल ट्रेन हर बुधवार, शनिवार और सोमवार को परिचालित की जाएगी. साथ ही यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर, जमालपुर, किऊल और जसीडीह होते हुए चलेगी. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर तमाम इंतजाम रेलवे प्रशासन की ओर से किए जा रहे हैं.