24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: बिहार से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, इन रूटों के लिए चलेगी अब क्लोन स्पेशल ट्रेन

Bihar Train News: बिहार से गुजरात जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. पटना और दरभंगा से अहमदाबाद तक चलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेनों का संचालन अब अगले आदेश तक जारी रहेगा. रेलवे ने यात्रियों की भीड़ और मांग को देखते हुए यह फैसला लिया है.

Bihar Train News: बिहार से गुजरात जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत की घोषणा की है. पटना और दरभंगा से अहमदाबाद के लिए चल रही दो अहम क्लोन स्पेशल ट्रेनों का संचालन अब अगले आदेश तक जारी रहेगा. पहले ये ट्रेनें सीमित अवधि तक चलाई जा रही थीं, लेकिन यात्रियों की भारी मांग और सफल संचालन को देखते हुए रेलवे ने इसकी अवधि को अनिश्चितकाल तक बढ़ा दिया है.

अहमदाबाद–पटना क्लोन स्पेशल ट्रेन

09447 अहमदाबाद से हर बुधवार रात 07:25 बजे खुलेगी और शुक्रवार सुबह 00:30 बजे पटना पहुंचेगी.
09448 पटना से हर शुक्रवार रात 10:30 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 02:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
यह ट्रेन डीडीयू, कानपुर सेंट्रल, आगरा फोर्ट और कोटा होते हुए चलेगी.

अहमदाबाद–दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन

09465 अहमदाबाद से हर शुक्रवार रात 08:25 बजे खुलेगी और रविवार सुबह 10:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
09466 दरभंगा से हर सोमवार सुबह 03:00 बजे रवाना होगी, लेकिन अहमदाबाद यार्ड में निर्माण कार्य के कारण इसका अंतिम ठहराव फिलहाल वटवा स्टेशन किया गया है. यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, अयोध्या कैंट, लखनऊ, झांसी और रतलाम जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से गुजरती है.

यात्रियों को सलाह

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व 139 या रेलवे की वेबसाइट के माध्यम से ट्रेनों के समय, स्टॉपेज और कोच व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर लें. यह फैसला बिहार और गुजरात के बीच काम करने, पढ़ाई करने और व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.

Also Readज्यादा बाराती ले जाना पड़ गया महंगा, बारात में मारपीट के बाद युवक की हत्या

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel