24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amrit Bharat Express: अब रोज दौड़ेगी पटना-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए किराया और टाइमिंग

Amrit Bharat Express: बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन गुरुवार से शुरू हो गया. स्लीपर श्रेणी में ₹560 किराए वाली यह ट्रेन हर रोज चलेगी और करीब 17.5 घंटे में राजधानी पहुंचेगी.

Amrit Bharat Express: बिहार से राजधानी दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. गुरुवार को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने पहली बार नियमित रूप से अपनी यात्रा शुरू की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 जुलाई को मोतिहारी से हरी झंडी दिखाने के बाद यह ट्रेन अब रोजाना चलने लगी है.

यात्रियों ने की एसी डिब्बे की डिमांड

पहले दिन ट्रेन के सभी स्लीपर और जनरल कोच पूरी तरह भरे रहे. यात्रियों ने ट्रेन की शुरुआत पर संतोष जताया, हालांकि कुछ ने सुविधाओं में और सुधार की मांग की. यात्रियों ने कहा, “बर्थ आरामदायक है और सफर सुखद है, लेकिन समय थोड़ा ज्यादा लग रहा है.” वहीं कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि अगर एसी डिब्बे होते तो सुविधा और बढ़ जाती.

सुरक्षा और आराम का नया अनुभव

इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, बेहतर लाइटिंग और आरामदायक सीटें जैसी सुविधाएं दी गई हैं. यात्री राहुल ने कहा कि ट्रेन में लगे कैमरों से सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन लगभग 1,000 किलोमीटर की दूरी करीब 17.5 घंटे में तय करेगी और स्लीपर श्रेणी में किराया केवल ₹560 रखा गया है, जिससे यह आम यात्रियों के लिए किफायती विकल्प बन गई है.

शेड्यूल और टाइमिंग

  • ट्रेन संख्या 22361 हर दिन शाम 7:45 बजे राजेंद्र नगर से चलेगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 22362 एक अगस्त से नई दिल्ली से रोजाना शाम 7:10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:45 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी.

बिहार में अब सबसे ज्यादा अमृत भारत ट्रेनें

बिहार अब देश का पहला राज्य बन गया है जहां पांच अमृत भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में शुरू की गई चार नई ट्रेनें पहले की तुलना में अपग्रेडेड हैं और इनमें बेहतर आराम, सुरक्षा और तकनीकी सुविधाएं दी गई हैं. इन ट्रेनों को खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए तैयार किया गया है, ताकि उन्हें भी कम खर्च में बेहतर रेल सफर मिल सके.

Also Read: ‘मगध का हिमालय’ कहलाता है बिहार का ये पहाड़! सम्राट अशोक ने खुद करवाया था गुफाओं का निर्माण, जानिए इसकी खासियत

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel