Bihar Train News: बिहार के लोगों को चुनावी साल में कई सौगातें मिल रही है. इसी क्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया. दरअसल, बिहार में अमृत भारत समेत 8 नई ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया. रेल मंत्री की ओर से बताया गया कि, मंत्रालय की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक, इन 8 नई ट्रेनों में पांच लंबी दूरी की ट्रेनें हैं, जबकि तीन ट्रेनें अररिया से गलगलिया के बीच एक से दो महीने में चलेंगी. इसके अलावा भी रेल मंत्री ने कई अन्य परियोजनाओं को लेकर जानकारी दी.
जल्द ही मिलेगी परियोजनाओं को मंजूरी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की माने तो, पीएम मोदी के द्वारा पटना से नई दिल्ली के बीच ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, घोषणा के बाद कहा गया कि, जल्द ही बिहार में कुछ नई परियोजनाओं को लेकर मंजूरी मिल जाएगी. इसमें इसमें 1156 करोड़ की लागत से 53 किमी लंबी भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन, 2017 करोड़ रुपए की लागत से 104 किमी लंबी बख्तियारपुर-राजगीर -तिलैया का दोहरीकरण और 3000 करोड़ की लागत से 177 किमी लंबी रामपुर हाट-भागलपुर का दोहरीकरण भी शामिल हैं.
ट्रेनों के परिचालन को लेकर दी पूरी जानकारी
वहीं, नई ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेल मंत्री ने पूरी जानकारी देते हुए कहा कि, पटना-नई दिल्ली के बीच हर रोज जबकि दरभंगा-लखनऊ और मालदा टाउन-लखनऊ के बीच एक-एक साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलेगी. सहरसा और अमृतसर के मध्य भी अमृत भारत का परिचालन होगा. इसके अलावा सीमांचल से दक्षिण भारत के लिए एक नई ट्रेन जोगबनी से इरोड के बीच चलाई जाएगी. खास बात यह है कि, पटना से दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेनों के परिचालन को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि, दशहरा से पहले यह लोगों के लिए शुरू हो जाएगा.
रेल मंत्री ने अन्य घोषणाएं भी की
इसके अलावा बता दें कि, बिहटा-औरंगाबाद रेललाइन परियोजना की डीपीआर तैयार की जा रही है. अन्य घोषणाओं की बात करें तो, दो टेक्नोलॉजी पार्क के साथ-साथ तीन रेल परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है. खबर की माने तो, 53 करोड़ की लागत से पाटलिपुत्र में तो वहीं 10 करोड़ की लागत से दरभंगा में निर्मित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया का जल्द ही उद्घाटन होगा. इस तरह से देखा जा सकता है कि, बिहार के लोगों की सुविधा को लेकर यह बड़ा निर्णय लिया गया है.
Also Read: Bihar Crime News: पटना में घर से मिले 4 जिंदा बम और हथियार, नक्सली संगठन से जुड़े 5 अपराधी गिरफ्तार