Bihar Train News: रेलवे की ओर से यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है. बड़ा फैसला लेते हुए 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढा दी गई है. हालांकि, इन ट्रेनों का रूट, स्टेशन पर ठहराव और समय पहले की ही तरह रहेगा. कई ट्रेनें आज 1 अगस्त से 30 सितंबर तक चलेंगी. वहीं, ट्रेनों के फेरे बढ़ाने से सीधा फायदा रेल यात्रियों को मिलने वाला है.
पटना-गया के बीच 1 अगस्त से 30 सितंबर तक चलेगी ट्रेन
पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल की बात करें तो, 61 अतिरिक्त फेरों की स्वीकृति मिली है. यह ट्रेन 1 अगस्त से 30 सितंबर तक पाटलिपुत्र और गया से हर रोज चलेगी. इसके साथ गाड़ी संख्या 03668/03667 गया-पटना-गया स्पेशल और गाड़ी संख्या 03656/03655 गया-पटना-गया स्पेशल ट्रेन भी 61 अतिरिक्त फेरे लगाएगी. 1 अगस्त से 30 सितंबर गया और पटना के बीच दोनों ट्रेनों का परिचालन होगा.
पटना-सहरसा के बीच 8 फेरे अतिरिक्त लगाएगी ट्रेन
इसके अलावा पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन नंबर- 03388 और 03387 के 8 फेरे में बढ़ोतरी की गई है. यह ट्रेन 6 अगस्त से 24 सितंबर तक हर बुधवार को चलेगी. तो वहीं, ट्रेन नंबर- 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 8 अगस्त से 26 सितंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी. इधर, दानापुर-सुपौल-दानापुर स्पेशल ट्रेन 61 अतिरिक्त फेरे लगाएगी. अब यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और सुपौल से 1 अगस्त से 30 सितंबर तक हर रोज चलेगी.
बरौनी-सहरसा के बीच 52 फेले अतिरिक्त लगाएगी ट्रेन
इसके साथ ही बरौनी-सहरसा-बरौनी स्पेशल ट्रेन नंबर- 05222 और 05221 के 52 फेरे बढ़ाए गए हैं. अब ट्रेन नंबर- 05222 बरौनी-सहरसा स्पेशल 2 अगस्त से 30 सितंबर तक सिर्फ शुक्रवार को छोड़कर हर दिन चलेगी. ट्रेन नंबर- 05221 सहरसा-बरौनी स्पेशल 3 अगस्त से 1 अक्टूबर तक सिर्फ शनिवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी. इसके अलावा भी अन्य ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ाई गई है. ऐसे में त्योहार के पहले यात्रियों के लिए रेलवे का यह फैसला अहम माना जा रहा है.