27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: अहमदाबाद-दरभंगा के बीच जारी रहेगी स्पेशल ट्रेन की सेवा, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

Bihar Train News: दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, रेलवे ने क्लोन स्पेशल ट्रेन की सेवा अवधि बढ़ा दी है, जिससे यात्रियों को अब ज्यादा दिनों तक यह सुविधा मिलती रहेगी. इस फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है.

Bihar Train News: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है. दरअसल, अहमदाबाद और दरभंगा के बीच चल रही क्लोन स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि को बढ़ा दिया गया है. इस निर्णय से उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जो इस रूट पर लगातार यात्रा करते हैं. रेलवे के अनुसार, इस ट्रेन का संचालन पहले की तरह जारी रहेगा, जिससे बिहार और गुजरात के बीच आवागमन करने वाले लोगों को सीधी ट्रेन सुविधा मिलती रहेगी.

ये है ट्रेन की टाइमिंग…

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन के परिचालन को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है. गाड़ी संख्या 09465 हर शुक्रवार रात 8:25 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर रविवार सुबह 10:30 बजे दरभंगा पहुंचती है. वहीं, गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा से हर सोमवार सुबह 3:00 बजे रवाना होगी और मंगलवार शाम 4:25 बजे वटवा स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त कर दी जाएगी.

यात्रियों की डिमांड पर बढ़ी ट्रेन सेवा

रेलवे ने अहमदाबाद और दरभंगा के बीच चल रही क्लोन स्पेशल ट्रेन की सेवा अवधि बढ़ाने का फैसला यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया को देखने के बाद लिया है. यह ट्रेन दोनों राज्यों के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए पसंदीदा ट्रेन बनती जा रही है.

इस वजह से किया गया अस्थायी बदलाव

दरअसल, अहमदाबाद स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते फिलहाल गाड़ी संख्या 09466 (दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल) को वटवा स्टेशन पर ही समाप्त किया जा रहा है. यह अस्थायी बदलाव ब्लॉक के कारण किया गया है, ताकि यात्री सेवा जारी रह सके.

सुविधा के लिए उठाया गया ये कदम

रेलवे द्वारा ये कदम यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है. इस निर्णय से हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी और उन्हें कोई और साधन खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रेलवे के इस कदम से लंबी दूरी के यात्रियों को न सिर्फ राहत मिलेगी, बल्कि सफर भी ज्यादा सहज और सुगम हो जाएगा.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Train News: बिहार के इस जिले से दक्षिण भारत का सफर होगा आसान, चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel