बिहार के नालंदा निवासी एक रेलयात्री से ट्रेन में पैंट्रीकार मैनेजर और उसके सहयोगियों ने मिलकर मारपीट की. रेलयात्री ने खाना का रेट अधिक मांगने की शिकायत की थी. इससे गुस्साए पैंट्रीकार मैनेजर ने यात्री को पीट दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पैंट्रीकार मैनेजर को जीआरपी पकड़कर ले गयी और केस दर्ज किया.
ब्रह्मपुत्र मेल में यात्री को पीटा
नालंदा के तेलहाड़ा के धर्मपुर के रहने वाले प्रद्युमन कुमार दिल्ली से ब्रह्मपुर मेल में सफर कर रहे थे. ब्रह्मपुत्र मेल की जनरल बोगी में वो सफर कर रहे थे. घटना मिर्जापुर के पास हुई. देर रात प्रद्युमन कुमार ने वेंडर से खाना मांगा और कीमत पूछी. इस पर वेंडर ने बताया कि 100 रुपया लगेगा.
ALSO READ: बिहार में अब बचे हैं केवल तीन हथियारबंद नक्सली! तीनों को मिटाने की तारीख भी हो गयी तय
ज्यादा पैसा लेने का विरोध किया तो पीटा
प्रद्युमन कुमार के आरोप के मुताबिक उन्होंने तय मूल्य से ज्यादा पैसे लेने का विरोध किया और इसकी शिकायत कंट्रोल रूम में कर दी. इसके बाद पैंट्रीकार का मैनेजर अभय जायसवाल पहुंचा और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया. लेकिन इसके बाद फिर से उन्होंने कंट्रोल रूम में शिकायत कर दी. ट्रेन जैसे ही मिर्जापुर स्टेशन पहुंची, वैसे ही अभय जायसवाल अपने तीन-चार सहयोगियों को लेकर उनके पास पहुंच गया और मारपीट की. जिसमें उन्हें चोट आयी.
हो-हंगामा हुआ तो भाग गया मैनेजर
पीड़ित रेल यात्री प्रद्युमन कुमार ने बताया कि अन्य रेल यात्रियों ने इस मारपीट का विरोध किया तो अभय जायसवाल के सहयोगी ट्रेन से उतर कर भाग गये. इस घटना का किसी रेल यात्री ने वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया.
पैंट्री मैनेजर को थाने लेकर आयी पुलिस
मारपीट की शिकायत डायल 139 पर की गयी तो आरपीएफ व जीआरपी पहुंच गयी और अभय जायसवाल को पकड़ कर थाना लाया.प्रद्युमन के बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज कर अभय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी.
जमानत देकर पैंट्री मैनेजर को छोड़ दिया गया
जीआरपी इंचार्ज राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मैनेजर के खिलाफ जमानतीय धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद जमानत देकर छोड़ दिया गया है.