Bihar Train: उत्तर बिहार से पंजाब की ओर रेल यात्रा करने वालों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है. पंजाब के जंडियाला स्टेशन पर लांगर लूप लाइन में 26 जून से 14 जुलाई तक होने वाले नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) वर्क के कारण 27 ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन किया गया है. इस अवधि में ट्रेनों की आवाजाही में बदलाव होगा, जिससे यात्रियों को अपनी योजना में सावधानी बरतनी होगी.
कई ट्रेनें मुजफ्फरपुर से होकर गुजरेंगी
इनमें से 11 मेल/एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनें उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन से होकर गुजरती हैं, जिसका सीधा असर इस क्षेत्र के यात्रियों पर पड़ेगा. उत्तर रेलवे की अधिसूचना के अनुसार, अमृतसर-व्यास के बजाय अब ट्रेनें अमृतसर-तरण तारण-व्यास होकर चलेंगी.
प्रभावित ट्रेनों की सूची व तारीखें:
- 12408 कर्मभूमि एक्सप्रेस- 27 जून
- 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस- 2 और 9 जुलाई
- 04652 जयनगर-अमृतसर स्पेशल- 27, 29 जून; 2, 4, 6, 9, 11, 13 जुलाई
- 14650/14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस- 27-30 जून; 1, 2, 5, 14 जुलाई
- 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस – 27 जून
- 14673/14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस – 30 जून; 2-10 जुलाई
- 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल – 4, 6, 8 जुलाई
- 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल – 4 जुलाई
- 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस – 10-12 जुलाई
- 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस – 13 जुलाई
- 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस – 26-30 जून; 2, 7, 8, 10 जुलाई
क्या करें यात्री?
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति और नया रूट चेक कर लें. इससे असुविधा से बचा जा सकेगा. यात्री NTES ऐप या रेलवे की वेबसाइट से लाइव अपडेट ले सकते हैं. यह बदलाव अस्थायी है, लेकिन उत्तर बिहार से पंजाब जाने वाले हज़ारों यात्रियों को प्रभावित करेगा. समय पर जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाना बेहतर होगा.