Bihar Train: पटना. बिहार में दानापुर से नेऊरा से बिहार शरीफ दनियांवा के बीच बन रहे नए रेल रूट का काम तेजी से किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस नए रेल रूट पर सितंबर से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. रेल खंड के बनने से बिहारशरीफ के रास्ते आरा-पटना के बीच दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन झारखंड से जुड़ जाएगा. इसके बाद आरा से कोडरमा होते हुए धनबाद तक ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी.
120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी ट्रेन
इस संबंध में हाजीपुर रेलवे जोन के मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र कहते हैं, “निर्माणाधीन ने उरा-दनियावां-बिहारशरीफ रेललाइन को बिहारशरीफ-तिलैया रेल लाइन से कनेक्टिविटी मिलेगी, तिलैया-कोडरमा रेललाइन भी अगले कुछ महीनों में तैयार हो जाएगी. हर साल 30.4 मिलियन टन अधिक सामान भी इस रूट होकर आरा बक्सर तक ढोया जा सकेगा. 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन इस रूट से दौड़ेगी.”
मिलेगी वैकल्पिक रेल कनेक्टिविटी
आरा जंक्शन से लंबे समय से आरा से धनबाद के लिए मांग की जा रही है. इस मार्ग से कम समय में धनबाद पहुंचा जा सकता है. यह रेललाइन जुलाई में कोलकाता के सीआरएस का निरीक्षण के साथ इस रेलखंड पर ट्रायल किया जाना है. पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार और झारखंड के बीच वैकल्पिक रेल कनेक्टिविटी और मजबूत किया जा रहा है. नेउरा से धनबाद के बीच यह सबसे छोटा रेलमार्ग होगा, जिससे सफर करने में समय की बचत होगी.
33 लाख लोगों को सीधा फायदा
इसी रेल मार्ग का इस्तेमाल बक्सर के चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयला ले जाने में किया जाएगा. पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण हो रहा है.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य रेललाइन से नेउरा कोडरमा, आरा के बीच का सबसे छोटा रेलमार्ग है. बिहार समेत झारखंड के चार जिलों कोडरमा से होकर यह गुजरती है. जिसका लाभ लगभग 1045 गांवों और 33 लाख लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. यह ट्रेन लगभग 120 की स्पीड से ट्रेनें दौड़ेगी.