Bihar Train: रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है! पूर्व मध्य रेलवे ने 17 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है. अब ये ट्रेनें 1 अप्रैल 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलेंगी. रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों के रूट, ठहराव और समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
रेलवे का बड़ा फैसला
रेलवे के इस कदम से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. खासकर उन यात्रियों के लिए जो दैनिक यात्रा, व्यावसायिक कारणों या अन्य जरूरी कामों से सफर करते हैं.
किन ट्रेनों का संचालन बढ़ाया गया?
नीचे उन ट्रेनों की सूची दी गई है जिनकी परिचालन अवधि बढ़ाई गई है:
- पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल (05553/05554)- प्रतिदिन
- पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट (05232/05231)- प्रतिदिन
- राजगीर-किउल-राजगीर (03266/03265)- सप्ताह में चार दिन
- मोकामा-किउल-मोकामा (03346/03345)- प्रतिदिन
- सहरसा-ललितग्राम-सहरसा (05570/05569)- रविवार और गुरुवार छोड़कर प्रतिदिन
- सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा (05552/05551)- प्रतिदिन
- दानापुर-आरा-दानापुर (03303/03304)- प्रतिदिन
- पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र (03388/03387)- बुधवार और शुक्रवार
- दानापुर-सहरसा-दानापुर (03350/03349)- प्रतिदिन
- राजेन्द्रनगर-आरा-राजेन्द्रनगर (03319/03320)- प्रतिदिन
- पटना-आरा-पटना (03347/03348)- सप्ताह में तीन दिन
- राजगीर-पटना-राजगीर (03201/03202) – प्रतिदिन
- पटना-किउल-पटना (03206/03205)- प्रतिदिन
- राजगीर-कोडरमा-राजगीर (03322/03321)- प्रतिदिन
- मोकामा-बख्तियारपुर-मोकामा (03571/03572)- प्रतिदिन
- गया-पटना-गया (03668/03667)- प्रतिदिन
- गया-पटना-गया (03656/03655)- प्रतिदिन
यात्रियों को क्या करना चाहिए?
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से जानकारी प्राप्त करें. यह निर्णय खासतौर पर गर्मी के मौसम में बढ़ती भीड़ और यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
क्यों बढ़ाई गई ट्रेनों की सेवा?
गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, भीड़ को कम करने के लिए यह अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. इस फैसले से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा. रेलवे प्रशासन का कहना है कि यदि जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में और ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार किया जा सकता है.