Bihar Vidhan Sabha News: संसद के साथ-साथ बिहार में भी विधानमंडल के मानसून सत्र आज सोमवार से शुरू होने जा रहा है. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है. यह सत्र मौजूदा विधानसभा का अंतिम सत्र होगा. इसके बाद नयी सरकार बनने पर ही विधानमंडल का अगला सत्र होगा. लिहाजा राजनीति दृष्टिकोण से यह बेहद अहम सत्र है. इस सत्र में सरकार के द्वारा कई अहम योजनाओं को प्रमुखता से रखा जाएगा.
25 जुलाई तक चलेगा मानसून सत्र
बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. राज्यपाल के द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों और विभिन्न समितियों की रिपोर्ट भी सदन में रखी जाएगी. 22 और 23 जुलाई को राजकीय विधेयक पेश होंगे और अन्य शासकीय कार्य निपटाए जाएंगे. 24 जुलाई यानी गुरुवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद मतदान होगा और विनियोग विधेयक पेश होगा. 25 जुलाई शुक्रवार को मानसून सत्र का आखिरी दिन होगा. इस दिन गैर-सरकारी संकल्पों पर चर्चा होगी.
ALSO READ: बिहार में बाढ़ से तबाही के मिले संकेत, हाई अलर्ट पर रखे गए कई जिलों के अफसर
सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
विपक्ष इस सत्र में सरकार को कानून-व्यवस्था, बढ़ते अपराध और मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति बना चुका है. राजद और कांग्रेस समेत महागठबंधन के नेता हमलावर रुख में दिख सकते हैं.
सरकारी करेगी ऐसे पलटवार
सत्ता पक्ष भी जनकल्याणकारी योजनाओं के ज़रिए विपक्ष को जवाब देने की तैयारी में है. इनमें महिलाओं को सरकारी सेवाओं में 35% आरक्षण, 1.11 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि और घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने जैसे फैसलों को प्रमुखता से रखा जायेगा.
तेजप्रताप यादव पर रहेंगी सबकी नजरें
सबकी नजरें तेजप्रताप यादव पर भी रहेंगी. राजद और परिवार से बाहर कर दिए गए तेजप्रताप यादव आज तेजस्वी यादव और राजद नेताओं के बीच दिखेंगे. परिवार से दूरी बनाकर रह रहे तेजप्रताप यादव की सीट तेजस्वी के बगल में रहती है. अभी तक तेजप्रताप की सीट चेंज करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है. ऐसे में सबकी नजरें लालू यादव के दोनों बेटों पर रहेंगी. लंबे अरसे बाद दोनों एक-दूसरे के अगल-बगल दिखेंगे.