24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Vidhansabha Monsoon Session: विधानसभा के मेन गेट पर विधायकों और मार्शल के बीच धक्का-मुक्की, काले कपड़े में पहुंचा विपक्ष

Bihar Vidhansabha Monsoon Session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. आज विधानसभा के मेन गेट के पास विपक्ष के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायकों और मार्शल के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. विपक्ष के विधायक मतदाता पुनरीक्षण का विरोध कर रहे थे.

Bihar Vidhansabha Monsoon Session: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. ऐसे में आज सत्र का तीसरा दिन है. आज विपक्ष के विधायक काले कपड़े में पहुंचे. वहीं, विधानसभा के मेन गेट पर विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायकों और मार्शल के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. काले लिबास में विधानसभा आए विधायक गेट पर ही बैठ गए थे. हाथों में पोस्टर लेकर विपक्षी विधायक मतदाता पुनरीक्षण का विरोध कर रहे थे.

विधानसभा अध्यक्ष ने की कड़ी निंदा

इधर, विपक्ष के विधायकों के हंगामे के बीच ही किसी तरह विधानसभा की कार्यवाही शुरू की गई. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कड़ी निंदा की. दरअसल, उन्होंने कल सदन में हुई घटना को लेकर क्षोभ प्रकट किया. विधानसभा अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि, विपक्ष का व्यवहार सही नहीं था. इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में तीखे तेवर में कहा कि, चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष चुनाव कराना है ना कि नागरिकता साबित करना है.

SIR के मुद्दे पर सदन के अंदर हंगामा

सदन की कार्यवाही के दौरान तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि, सदन के अंदर SIR मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. हम SIR का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है, वह सही नहीं है. हम इसी का विरोध कर रहे हैं. इधर बता दें कि, सदन के अंदर भी कार्यवाही के दौरान विपक्ष के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. विधायकों ने पार्टिकों में घुसकर जोर-शोर से नारेबाजी की.

Also Read: IRCTC Tender Case: लालू यादव के लिए आज का दिन अहम, IRCTC टेंडर घोटाले में कोर्ट सुना सकता है फैस

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel