Bihar Weather Alert: बिहार के विभिन्न जिलों में उमस वाली गर्मी लोग झेलने के लिए मजबूर हैं. तो वहीं कई जिलों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का दौर भी देखा जा रहा है. यानी कि, दो तरह का मौसम बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी को लेकर संभावना जताई गई है. तो वहीं, आर्द्रता की मात्रा 50 प्रतिशत के अधिक होने के कारण तपिश वाली गर्मी का एहसास बना रहेगा.
दो दिनों में ऐसा रहेगा मौसम…
इधर, बीते दिन की बात करें तो, बिहार का सबसे गर्म शहर 40 डिग्री के साथ डेहरी और 22.7 डिग्री के साथ सबसे कम तापमान वाल्मीकिनगर में रहा. तो वहीं, अगले दो दिनों में तेज हवा चलने या फिर बारिश की संभावना बेहद कम है. जिसके कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. हालांकि, 10 जून से फिर से पूरे बिहार में बारिश शुरू होगी. बता दें कि, पिछले दिनों मौसम विभाग की ओर से 15 जून तक मानसून की एंट्री को लेकर अनुमान जताया गया था. उम्मीद जताई जा रही है कि, ऐसे में बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
10 जून के बाद बदलेगा मौसम
वहीं, मौसम विभाग की माने तो, 10 से 13 जून के बीच उत्तर बिहार के जिलों में आंधी-पानी की गतिविधियां फिर सक्रिय हो सकती हैं. लिहाजा, मौसम विभाग ने इस अवधि के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है. यानी कि, आंधी-तूफान के साथ हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश दो दिनों के बाद उत्तर बिहार के कई जगहों पर हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.