Bihar Weather: पटना. बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. बिहार के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बिहार के सभी इलाकों में धूप की तपिश के साथ गर्मी बढ़ गई है. सुबह दस बजे के बाद धूप काफी तेज हो रहा है. इसके साथ ही राज्य में शुष्क हवाएं चल रही हैं. बिहार में मार्च का मौसम ही मई जैसा बना हुआ है. चिलचिलाती धूप और पछुआ हवा के थपेड़े ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है. हालात तो ऐसे हैं कि मार्च के महीने में ही मई जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. सड़कें बिरान पड़ी हैं, तो बाजार में सन्नाटा पसरा दिखाई पड़ता है.
पांच दिनों में कोई राहत नहीं
सूर्योदय होने के साथ ही, तपिश भरी गर्मी एवं लू की कहर ने इंसान से लेकर पशु, पक्षियों को भी बेहाल कर दिया है. लोग इस गर्मी में त्राहिमाम कर रहे हैं. अगर कोई जरूरी काम से घर से बाहर निकलता भी है तो वह चिलचिलाती धूप से बचने के लिए जद्दोजहद करता दिखाई पड़ता है. मौसम विभाग भी फिलहाल राहत की खबर नहीं दे रहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अगले पांच दिनों में कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की माने तो इस साल गर्मी अपना पुराना रिकार्ड तोड़ सकती है. अगर बात कल यानी शनिवार की हो तो रोहतास के डहरी में सबसे अधिक 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. बिहार के कई जिलों में तापमान 37-38 डिग्री से अधिक हैं.
बाजार में पसरा सन्नाटा
रमजान और रामनवमी के इस पवित्र महीने में भी बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई पड़ रहा है. जूस और फलों की दुकानों को छोड़कर अधिकांश दुकानें ग्यारह बजे के बाद बंद हो जा रहे हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बाजार में जद्दोजहद करते दिखाई पड़ जाते हैं. मतलब साफ है कि लोग तप रहे हैं. भगवान इंद्र फिलहाल कृपा करने वाले नहीं है. ऐसे में लोगों को अभी गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा. उन्हें गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. बारिश होने के लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना