22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: दाना तूफान का दिखने लगा असर, ठिठुरन बढ़ी, बारिश से किसानों में छायी निराशा

Bihar: चक्रवात दाना के कारण हुई बारिश से प्रदेश के कई जिले का न्यूनतम तापमान गिरकर 22 डिग्री सेंटीग्रेड आ गया. जबकि, अधिकतम तापमान भी 25 डिग्री से नीचे गिरते हुए 24 डिग्री सेंटीग्रेड पर आ गया.

Bihar: बंगाल की खाड़ी में उठे दाना नामक चक्रवात का असर बिहार में तीसरे दिन भी बना रहा. तीन दिन से लगातार आसमान में छाए बादल के बाद शनिवार को दिन भर हल्की बारिश के कारण मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया.हलांकि, इस दौरान किसी प्रकार के किसी भी भाग से नुकसान का समाचार नहीं है. मौसम विभाग द्वारा चक्रवात का असर शनिवार को भी बने रहने की भविष्यवाणी की गयी थी. इस दौरान हवा के दौड़ के साथ बारिश होती रही. दोपहर बाद बारिश का वेग कुछ और तेज़ देखा गया. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाजार और कार्यालय आने -जाने वालों को कठिनाई का सामना करना पडा. चक्रवात के असर से होने वाले बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई थी. धान के फसल को इससे नुकसान अनुमान से ही लोगों की चिंता बढ़ गई थी. इस दौरान सवेरे से ही आसमान में बादल छाए रहे और 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही. जिससे लोगों को ठंड का एहसास होना शुरू हो गया.

बारिश से धान की कटनी हुई प्रभावित

डाना तूफ़ान के कारण बिहार के कई जिले में बारिश होने से धान के तैयार फसलों की चल रही कटनी प्रभावित हुई है. कई किसानों के धान खेतों में कटे पड़े हैं. हलांकि, इसकी संख्या बेहद कम है. जिससे नुकसान भी कम पहुंचने के आसार हैं. कहीं-कहीं किसानों ने बारिश के मदेनजर धान की कटनी को फिलहाल टाल रखा है. बारिश के कारण,मटर, मसूर ,चना इत्यादि की लगौनी भी प्रभावित हुई है. कई जिलों में किसानों के द्वारा तैयार खेतों में बारिश के कारण बीजों का छिड़काव कार्य स्थगित कर दिया गया है. किसान अब मौसम के साफ़ होने का इन्तजार कर रहे हैं. जिनसे धान की उपजी फसलों को सही सलामत घर लाया जा सके.

तापमान में गिरावट ने कराया ठंड का अहसास

चक्रवात के कारण हुई बारिश से प्रदेश के कई जिले का न्यूनतम तापमान गिरकर 22 डिग्री सेंटीग्रेड आ गया. जबकि, अधिकतम तापमान भी 25 डिग्री से नीचे गिरते हुए 24 डिग्री सेंटीग्रेड पर आ गया. चक्रवात के समुद्र तट से टकराने और उसके कमजोर पड़ जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अब हवा का निम्न द्वाव बन गया है. जिसके असर से बारिश हो रही है. ठिठुरन बढ़ गई है. रविवार को भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है. रविवार के बाद मौसम के साफ होने और तापमान में वृद्धि की संभावना जताई गयी है.

इसे भी पढ़ें: Darbhanga Airport: अब दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली-मुंबई जाना हुआ आसान, इस दिन से उड़ान भरेगी इंडिगो की फ्लाइट

Prashant Kishor: ‘करोड़ों रुपये लेकर देती हैं पार्टी का टिकट’, प्रशांत किशोर ने पूर्व सीएम पर लगाया आरोप

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel