Bihar Rain Weather: बिहार में मानसून की सक्रियता और दूसरे मौसमी सिस्टम सामान्य स्थिति में हैं. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. बिहार में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. गुरुवार को शाम तक पटना समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बिहार का मौसम कबतक बिगड़ा रहेगा, इसकी जानकारी भी आ गयी है.
IMD पटना ने जारी की चेतावनी
IMD पटना ने गुरुवार को पटना, सिवान, भोजपुर, नालंदा, शेखपुरा के कुछ जगहों पर अगले दो से तीन घंटे के अंदर बारिश और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने दोपहर दो बजे के करीब येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं अगले सात दिनों के लिए मौसम को लेकर चेतावनी भी जारी हुई है.
ALSO READ: Video: पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर धू-धू कर जली गाड़ी, आग के तांडव से मची अफरातफरी
इन जिलों में भी आज अलर्ट है जारी
कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा बांका, जमुई में आज भारी बारिश के आसार हैं. इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बक्सर, भोजपुर, पटना, अरवल, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, शेखपुरा में ऑरेंज जबकि भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां करीब 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
अगले तीन दिनों के मौसम की जानकारी
शुक्रवार और शनिवार को बेगूसराय, खगड़िया, बांका, जमुई, नवादा, गया, वैशाली, समस्तीपुर, में भी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पटना, भागलपुर और औरंगाबाद में भी कल के लिए अलर्ट जारी हुआ है. पूर्वी और पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा जिले में 2 अगस्त के लिए अलर्ट जारी है. अगले 7 दिनों के मौसम की जानकारी दी गयी है. बिहार में 5 अगस्त तक अच्छी बारिश के संकेत हैं.