Bihar Weather: बिहार के जिलों में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है. सोमवार को भी पटना समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई. इस बीच मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि अगले सात दिनों तक बारिश का दौर राज्य में जारी रहेगा. खासकर उत्तर बिहार के जिलों में भारी बारिश की संभावना जारी की गई. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में जबरदस्त वज्रपात की आशंका है.
7 दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर
आईएमडी की ओर से इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है. साथ ही मौसम के बिगड़ने की वजह बताई गई है कि राज्य के छपरा और वाल्मीकिनगर से मानसून ट्रफ और एक अन्य ट्रफ उत्तर-पूर्व बिहार से गुजर रही है. जिसके कारण सात दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश के कारण गंडक, कोसी, बागमती और महानंदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है.
24 घंटों में इतनी हुई बारिश
पिछले 24 घंटों में बांका में 30 साल का, पूर्णिया में 5 साल का वर्षा रिकॉर्ड टूट गया. रविवार को पूर्णिया में 270 मिमी बारिश हुई. राज्य में सामान्य से 33% कम बारिश की स्थिति अब घटकर केवल 28% हो गई है.
कई इलाकों में घुसा पानी
राज्य में हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है. पटना के कई इलाकों में पानी घुस जाने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. पटना के दीघा घाट में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 36 सेमी ऊपर होने की संभावना है.
पटना में गंगा नदी उफान पर
पटना, बक्सर, बांका, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर जैसे जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. पटना में गंगा नदी उफान पर है. गांधी घाट में गंगा खतरे के निशान से 70 सेमी ऊपर बह रही. गांधी घाट पर खतरे के निशान को पार करने पर रिवर फ्रंट पर पानी बह रहा है. इससे रिवर फ्रंट पर सुबह और शाम में टहलने वाले परेशान हो रहे हैं. वहीं, दीघा घाट पर भी गंगा का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है.
Also Read: Bihar Cabinet: पीटी टीचरों को 16 हजार, रसोइयों का मानदेय डबल, नीतीश कैबिनेट में 36 एजेंडों पर मुहर