24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: दाना तूफान का कल भी दिखेगा असर, बारिश के आसार, तापमान में आयी बड़ी गिरावट

Bihar Weather: दाना तूफान के असर से लंबे समय से उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है.

Bihar Weather: दाना तूफान के असर से बिहार में दिन के तापमान में तीन से सात डिग्री सेल्सियस तक की कमी आयी है. ठंडी नमी युक्त हवा के चलते पारे में यह गिरावट आयी है. राज्य के अधिकांश हिस्से में दिन भर बादल छाये रहे. दाना तूफान के चलते राज्य के पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी और मध्य बिहार में सामान्य से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. ऐसी बारिश के आसार 26 अक्तूबर को भी हैं. इस वजह से लंबे समय से उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हुआ. शुक्रवार को दिन में भी लोगों को अपने पंखों और एयर कंडीशनर आदि बंद करना पड़ा. मौसम विभाग द्वारा चक्रवात का असर शनिवार को भी बने रहने की भविष्यवाणी की गई है.

Jharkhand Weather Alert
Bihar weather

कैसा रहेगा मौसम

आइएमडी की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शनिवार को भी बादल छाये रहेंगे. इसके अलावा झारखंड और बंगाल से सटे क्षेत्र में कुछ दिन और बारिश होते रहने का भी पूर्वानुमान है. इस दौरान राज्य में हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से रहने की संभावना है.

कैसा रहा मौसम

शुक्रवार को पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से चार डिग्री से कम, गया में 5.4 डिग्री, भागलपुर में 6 डिग्री और पूर्णिया में 7.7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. गुरुवार को देर रात के बाद शुक्रवार की दोपहर तक विशेष रूप से पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, पटना, खगड़िया और भागलपुर जिलों में कुछ एक जगहों पर बारिश दर्ज की गयी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train: दीपावली व छठ पर चलेगी अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें गाड़ी संख्या, समय और तिथि

Patna: संजीव हंस की मुश्किलें बढ़ी, गुलाब भी इडी के रिमांड पर, सामने बैठाकर होगी पूछताछ

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel