24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार में इस दिन हो सकती है बारिश, बदलने वाला है मौसम का मिजाज

Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि हिमालय के पश्चिमी हिस्से में बर्फबारी और मैदानी इलाके में बरसात की वजह से बिहार में मौसम में बदलाव आ सकता है.

Bihar Weather, राजदेव पांडेय,पटना: बिहार में मंगलवार को अधिकतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है. औसत तापमान करीब 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ. कई जगह पारा 30 पार कर गया. आइएमडी के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं. इसके बाद से अगले दो दिन न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. दूसरी तरफ, मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हिमालय के पश्चिमी हिस्से में बर्फबारी और मैदानी इलाके में बरसात की वजह से बिहार के अधिकतम तापमान में अगले कुछ दिन बढ़ोतरी के आसार नहीं हैं.

इस दिन हो सकती है बारिश

फिलहाल अगले कुछ दिन बिहार का मौसम आम तौर पर शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. बुधवार को आसमान में कुछ धुंध दिखाई दे सकती है. आइएमडी के अनुसार 23 और 24 फरवरी को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. खासतौर पर दक्षिण मध्य के गया,नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर-पूर्व बिहार में 23 फरवरी को और दक्षिण-पूर्व बिहार में 23-24 फरवरी को कुछ जगहों पर आंशिक बारिश की संभावना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कैसा रहा तापमान

राज्य में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान डेहरी में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बक्सर में 30.7 और औरंगाबाद में उच्चतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा भोजपुर,शेखपुरा, मुंगेर,रोहतास, अरवल, राजगीर और खगड़िया आदि जगहों पर उच्चतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें: PM Awas Yojana की गति धीमी होने पर 10 BDO के खिलाफ बड़ा एक्शन, शोकॉज जारी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel