Bihar Weather: बिहार में अचानक मौसम ने अपना रुख बदल लिया है. गुरुवार को पटना, जहानाबाद, बक्सर और आरा में तेज बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली. यह बारिश कुछ समय के लिए राहत देने वाली साबित हुई, लेकिन मौसम विभाग ने राज्य के अन्य हिस्सों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवाओं का असर देखा जा सकता है. इस मौसम परिवर्तन से दिन और रात के तापमान में बदलाव आ सकता है, और बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है.
अगले 48 घंटे लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 21 और 22 मार्च को बिहार के 26 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इन दिनों में राज्य के लगभग 70% हिस्सों में बारिश हो सकती है, और हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. यह अलर्ट बताता है कि इन दिनों में तेज बारिश और आंधी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए लोगों को घर से बाहर जाते समय पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है.
तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने खासतौर पर रोहतास, कैमूर, बांका, गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद जिलों में बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तेज बारिश और हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. इसके कारण लोगों को सुरक्षित रहने और यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. वहीं, शेखपुरा, खगड़िया, बांका, मुंगेर, भागलपुर और बेगूसराय में अधिक गर्मी का असर महसूस हो सकता है, लेकिन बारिश के दौरान ठंडक का अहसास होगा.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल
ये भी पढ़े: सौतेली मां के साथ पिता की भी बेरहमी से हत्या, बिहार में दूसरी शादी से नाराज बच्चों ने उठाया खौफनाक कदम
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले दो दिनों में बिहार के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.