Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज इन दिनों बिगड़ा हुआ है. कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत तो मिली ही लेकिन, उनसे सावधान रहने की भी अपील की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है और अगले तीन से चार दिनों तक बिहार में आंधी-पानी का दौर बने रहने की संभावना जताई गई है. बता दें कि, शुक्रवार को भी राजधानी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर देखने के लिए मिला.
मध्य बिहार से गुजर रही टर्फ लाइन
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून टर्फ लाइन मध्य बिहार से होकर गुजर रही है, जिसके कारण मौसम में बदलाव हो रहा है. वहीं, यह भी संभावना जताई गई है कि, इस टर्फ लाइन के कारण अगले तीन से चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. इससे न केवल बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी, बल्कि हवाओं की गति भी तेज रहेगी. संभावना जताई गई है कि, कई क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
इधर, मौसम में परिवर्तन के कारण बिजली गिरने और तेज हवाओं की आशंका को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. खासकर किसानों से खुले में नहीं रहने की सलाह दी गई है. इधर, प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. दरअसल, लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य की कई नदियां उफन आई हैं. ऐसे में बाढ़ की संभावना को देखते हुए तटीय इलाकों पर निगरानी की जा रही है. लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है.
इन जिलों में आज अलर्ट जारी
वहीं, मौसम विभाग की ओर से आज राजधानी पटना समेत शेखपुरा, औरंगाबाद, भभुआ, भोजपुर, बेगूसराय, रोहतास, जहानाबाद, बक्सर, नालंदा, अरवल, लखीसराय, नवादा और गया में 24 घंटे में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. इन जिलों में बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई थी.