Bihar Weather: बिहार के लोगों को फिलहाल उमस भरी गर्मी से निजात मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि जुलाई के आखिरी सप्ताह तक यह चिपचिपी गर्मी लोगों की परीक्षा लेती रहेगी. सोमवार को भी पूरे इलाके में हालात वैसे ही रही धूप इतनी तीखी थी कि दोपहर में बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा छा गया. कई इलाकों में बादल जरूर मंडराए, जिससे लोगों को राहत की आस जगी, लेकिन वो आस सिर्फ उम्मीदों तक ही सीमित रह गई.
मानसून ने दिखाया हैरान कर देने वाला रुख
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून की चाल फिलहाल उत्तर बिहार में सुस्त पड़ी हुई है. हालांकि कुछ सीमित इलाकों में हल्की फुहारें गिर सकती हैं, जो थोड़ी देर की राहत जरूर देंगी. मगर समग्र रूप से देखें तो पूरे उत्तर बिहार को अगस्त के पहले सप्ताह तक इंतजार करना होगा, जब मानसून के फिर से सक्रिय होने की उम्मीद जताई गई है.
तापमान और हवाओं का मौजूदा हाल
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से मामूली रूप से 0.2 डिग्री कम है.
अगस्त में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ेगा. खेतों की प्यास बुझाने वाली बारिश के लिए अब उम्मीदें अगस्त पर टिकी हैं. तब तक सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है धूप में कम निकलें, पर्याप्त पानी पिएं और स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
Also Read: ज्यादा बाराती ले जाना पड़ गया महंगा, बारात में मारपीट के बाद युवक की हत्या