27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार में उमस भरी गर्मी का दौर जारी, जानें अगस्त में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Bihar Weather: बिहार के अधिकतर जिलों में उमस भरी गर्मी और सूखे की स्थिति लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. अब सबकी नजरें अगस्त महीने पर टिकी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त में मॉनसून सक्रिय हो सकता है और बारिश से कुछ राहत मिलने की संभावना है.

Bihar Weather: बिहार के लोगों को फिलहाल उमस भरी गर्मी से निजात मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि जुलाई के आखिरी सप्ताह तक यह चिपचिपी गर्मी लोगों की परीक्षा लेती रहेगी. सोमवार को भी पूरे इलाके में हालात वैसे ही रही धूप इतनी तीखी थी कि दोपहर में बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा छा गया. कई इलाकों में बादल जरूर मंडराए, जिससे लोगों को राहत की आस जगी, लेकिन वो आस सिर्फ उम्मीदों तक ही सीमित रह गई.

मानसून ने दिखाया हैरान कर देने वाला रुख

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून की चाल फिलहाल उत्तर बिहार में सुस्त पड़ी हुई है. हालांकि कुछ सीमित इलाकों में हल्की फुहारें गिर सकती हैं, जो थोड़ी देर की राहत जरूर देंगी. मगर समग्र रूप से देखें तो पूरे उत्तर बिहार को अगस्त के पहले सप्ताह तक इंतजार करना होगा, जब मानसून के फिर से सक्रिय होने की उम्मीद जताई गई है.

तापमान और हवाओं का मौजूदा हाल

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से मामूली रूप से 0.2 डिग्री कम है.

अगस्त में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ेगा. खेतों की प्यास बुझाने वाली बारिश के लिए अब उम्मीदें अगस्त पर टिकी हैं. तब तक सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है धूप में कम निकलें, पर्याप्त पानी पिएं और स्वास्थ्य का ख्याल रखें.

Also Readज्यादा बाराती ले जाना पड़ गया महंगा, बारात में मारपीट के बाद युवक की हत्या

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel