Bihar Weather: पटना. बिहार में मंगलवार को अधिकतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है. औसत तापमान करीब 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ. कई जगह पारा 30 पार कर गया. आइएमडी के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं. इसके बाद से अगले दो दिन न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. दूसरी तरफ, मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हिमालय के पश्चिमी हिस्से में बर्फबारी और मैदानी इलाके में बरसात की वजह से बिहार के अधिकतम तापमान में अगले कुछ दिन बढ़ोतरी के आसार नहीं हैं.
आसमान में दिखाई दे सकती है कुछ धुंध
फिलहाल अगले कुछ दिन बिहार का मौसम आम तौर पर शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. बुधवार को आसमान में कुछ धुंध दिखाई दे सकती है. आइएमडी के अनुसार 23 और 24 फरवरी को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. खासतौर पर दक्षिण मध्य के गया,नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर-पूर्व बिहार में 23 फरवरी को और दक्षिण-पूर्व बिहार में 23-24 फरवरी को कुछ जगहों पर आंशिक बारिश की संभावना है. राज्य में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान डेहरी में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बक्सर में 30.7 और औरंगाबाद में उच्चतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम शुष्क, बढ़ेगा दिन व रात का तापमान
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 19 से 23 फरवरी 2025 तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल आ सकते हैं, हालांकि मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. इस अवधि में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ यह 26 से 28 डिग्री सेल्सियस एवं 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 5 से 7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यत: पछिया हवा चलने का अनुमान है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना है.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा