Bihar Weather: बिहार में होली के दिन बारिश होगी, ठंड का आलम रहेगा या गर्मी सताएगी इसे लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपडेट दिया है. आइएमडी के मुताबिक इस साल गर्मी में लोग काफी परेशान होंगे. मार्च महीने के पहले सप्ताह में ही तापमान 34 से 36 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. यह पिछले वर्षों के तापमान से काफी अधिक है. होली को लेकर अपडेट में बताया गया कि इस दिन मौसम में थोड़े बहुत बदलाव के आसार हैं. पश्चिमी हिमालय में 12 मार्च की रात से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है जिसका हल्का प्रभाव बिहार पर भी दिख सकता है.
बारिश की कोई संभावना नहीं
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार में होली पर अधिक गर्मी का एहसास होगा. इस दौरान बारिश की किसी भी तरह की संभावना नही जताई गई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगर मौसम का हाल रहा तो लोग इस बार होली पर अधिक मस्ती कर सकेंगे.
कई जिलों के तापमान में गिरावट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि राजधानी पटना समेत प्रमुख जिलों के अधिकतम तापमान में बीते 24 घंटों में गिरावट दर्ज की गई. सबसे अधिक गिरावट औरंगाबाद के तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. वहीं, बक्सर में 1.5 डिग्री, भोजपुर में 0.9 डिग्री, गया में 1.8 डिग्री, डेहरी में 0.2 डिग्री, सासाराम में 2.4 डिग्री, नालंदा में 0.9 डिग्री, शेखपुरा में 0.8 डिग्री, वैशाली में 0.8 डिग्री, मधुबनी में 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.
इसे भी देखें : Video: तनिष्क शोरूम लूट कांड का वीडियो तेजस्वी यादव ने किया शेयर, CCTV फुटेज में बेबस दिखे लोग
मौसम में बदलाव का दिख रहा असर
बिहार में मार्च महीने में ही अप्रैल जैसी गर्मी महसूस होने लगी है. हालांकि मंगलवार को बादलों की भी आवाजाही दिखी. इसके बाद भी सुबह 10 से दोपहर के 12 बजे की तीखी धूप लोगों ने महसूस की. राजधानी पटना समेत कई जिलों में घरों और कार्यालयों में एसी भी चलने लगे हैं. दिन का पारा 30 से 35 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है. पिछले वर्ष 10 मार्च को अधिकतम तापमान 26 डिग्री था.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता