Bihar Weather: पटना. बिहार में लोगों को गर्मी से कुछ दिन और राहत नहीं मिलने जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए चेतावनी जारी की है. कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है, तो कुछ में उमस भरी गर्मी का अनुमान है. मौसम विभाग की माने तो बिहार में बारिश के बीच उमस वाली गर्मी सताएगी. अगले चार दिनों तक मौसम जानलेवा रहेगा, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
आज भी छाए रहेंगे बादल
पटना IMD के अनुसार, पटना और आसपास के 13 जिलों में बारिश से मौसम थोड़ा ठंडा हुआ था, लेकिन उमस बनी रही. पटना में इस मौसम में महज 0.2 मिलीमीटर बारिश अब तक दर्ज की गई है. इसके कारण शहर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार यानी आज भी बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
चार दिनों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए चेतावनी जारी की है. इन दिनों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. हवा में नमी का स्तर 92 प्रतिशत तक पहुंच सकता है. इससे गर्मी और भी ज्यादा परेशान करने वाली हो सकती है. आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा और सुपौल में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है. कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है.
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में तेज आंधी, बिजली और गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. पटना, जहानाबाद, नालंदा, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, बादल और धूप की स्थिति बनी रहेगी और उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
Also Read: Bihar Monsoon: पछुआ ने बंगाल बॉर्डर पर मानसून को रोका, बिहार आने में अब लग सकता है वक्त