27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार के 10 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, बदलते मौसम में बढ़ा बीमारी का खतरा

Bihar Weather: मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉ. एस.के. पांडे ने बताया कि बदलता मौसम श्वसन, दमा, उच्च रक्तचाप और हृदय रोगियों के लिए अत्यंत खतरनाक होता है. अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है.

Bihar Weather: पटना. बिहार के लिए मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो इस साल मार्च से ही भीषण गर्मी पड़ सकती है. इसके साथ ही वेदर डिपार्टमेंट ने आज बिहार के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो आज बिहार के 10 जिलों में बारिश होने की संभावना है. बिहार के भागलपुर, मुंगेर, बांका, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले में बारिश होने की संभावना है.

बदलते मौसम में तापमान कर रहा बीमार

दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंड का अनुभव हो रहा है, जिससे लोग रात की सर्दी के प्रति लापरवाह बनते जा रहे हैं. यही लापरवाही कई बीमारियों का कारक बन रही है. सदर अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. मुख्य रूप से सर्दी, जुकाम, हड्डी दर्द और हृदय से संबंधित समस्याओं के मरीज अधिक संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं. मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉ. एस.के. पांडे ने बताया कि बदलता मौसम श्वसन, दमा, उच्च रक्तचाप और हृदय रोगियों के लिए अत्यंत खतरनाक होता है. अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है.

बढ़ रहे हैं सर्दी-जुकाम के मरीज

सर्दी-जुकाम के अलावा खांसी से ग्रसित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही, बदन दर्द, जोड़ों के दर्द और सांस फूलने की समस्या से परेशान मरीज भी सामने आ रहे हैं. सदर अस्पताल में कम से कम 1,000 से 1,200 नए पर्चे बन रहे हैं, जिनमें लगभग 500 से 600 मरीज सर्दी-जुकाम से ग्रसित मरीजों के हैं. इसके अलावा अस्थमा, दमा, उच्च रक्तचाप, हार्ट अटैक, स्ट्रोक और अन्य हृदय संबंधी समस्याओं के मरीजों की संख्या भी कम नहीं है. हृदय रोगियों में से प्रतिदिन 15 से 20 नये मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि हृदय रोगियों को ठंड से बचने की विशेष आवश्यकता है. स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मौसम के प्रति सजग रहना अत्यंत आवश्यक है.

Also Read: Bihar Weather: मार्च में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान, फरवरी ने तोड़ा पांच वर्षों का रिकार्ड

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel