Bihar Weather Rain Alert: पटना. बिहार में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को 5 जिलों में ऑरेंज और 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. बिहार में पिछले 24 घंटों में मौसम ने अचानक करवट ली है. शिवहर जिले में बहुत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि नालंदा और अररिया जिलों में भी भारी बारिश देखने को मिली. अन्य जिलों में एक-दो जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई है. शिवहर में 132.4 मिमी, अररिया में 78 मिमी, डुमरी में 75.6 मिमी, सिलाव में 72.2 मिमी, कोचाधामन में 58.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. बिहार के कई जिलों में हो रही निरंतर बारिश के कारण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है.
अगले 48 घंटे खूब होगी बारिश
बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही मौसमस का भी मिजाज बदल गया है. बिहार के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है. इसी बीच, पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 23 और 24 जून को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. बिहार में वज्रपात से बेगूसराय जिले में दो, सुपौल और किशनगंज में एक-एक शख्स की मौत हो गई है. मौसम विभाग ने आज भी आकाशीय बिजली गिरने को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने आज 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि हिमालय की तराई वाले इलाके में मानसून की लाइन के खिसकने और उसके बाद दक्षिण की ओर शिफ्ट होने के कारण बिहार के उत्तरी जिलों में अगले 2-3 दिन भारी बारिश होगी.
इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश हो सकती है. इन सभी जिलों में ठनका गिरने को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन जिलों में रहने वालों को बारिश के समय घर से निकलने से मना किया है. इधर, IMD ने अगले 48 घंटे को लेकर बिहार के गोपालगंज, सारण, सुपौल, सिवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही इन जिनों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 30 से 40 की गति से हवा चलने की भी संभावना है.