Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर पिछले कुछ दिनों से जारी है. पटना समेत सभी राज्यों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में येलो तो कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट अगले कुछ दिनों के लिए जारी किए गए हैं. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बारिश-आंधी का यह दौर अगले कितने दिनों तक खत्म नहीं होने वाला है. मौसम बिगड़ने की वजह भी बतायी गयी है. बाढ़ का खतरा अब और बढ़ सकता है इसे लेकर अलर्ट किया गया है.
बिहार में अब जमकर होगी बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने बताया है कि मानसून का मौसम अभी आधा बचा ही हुआ है.मानसून की एंट्री के बाद बारिश में जो कसर जून और जुलाई महीने में रही वो अब आने वाले दिनों में खत्म हो जाएगी. यानी अभी भारी बारिश के आसार बने रहेंगे.
बिहार में मौसम और बाढ़ की खबरें यहां पढ़िए
बिहार का मौसम क्यों बिगड़ा है? कबतक बारिश का दौर चलेगा
बिहार के छपरा और वाल्मीकिनगर से मानसून ट्रफ और एक अन्य ट्रफ उत्तर-पूर्व बिहार से गुजर रही है. इसके कारण बिहार में अगले 7 दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. विशेष तौर पर उत्तर बिहार के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के कई हिस्सों में जबरदस्त वज्रपात की आशंका भी है. लोगों को सावधान किया गया है. बिगड़े मौसम में खुले में नहीं निकलने और पेड़ आदि के नीचे शरण नहीं लेने की सलाह दी गयी है.
बिहार में बाढ़ का खतरा और बढ़ेगा
उत्तर बिहार के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. अभी बिहार की सभी प्रमुख नदियां उफनाई हुई है. अब आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहा तो गंडक, कोसी, बागमती और महानंदा नदियों में पानी बढ़ने की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि गंगा के अलावा गंडक, कोसी, महानंदा के जलग्रहण में जो बारिश हो रही है उससे आने वाले दिनों में उत्तर बिहार के कई क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका है.