Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर जारी है. पिछले तीन दिनों से राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. राजधानी पटना में भी मौसम का मिजाज बदला है और रूक-रूक कर बारिश हो रही है. इधर, मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. जहां भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. नदियों के जलस्तर में भी अचानक फिर एकबार बढ़ोतरी देखी गयी है. बारिश का यह दौर फिलहाल अगले तीन दिनों तक जारी ही रह सकता है.
इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
IMD पटना का पूर्वानुमान है कि बुधवार को सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर में अति भारी बारिश हो सकती है. जबकि कैमूर, रोहतास समेत कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. आकाशीय बिजली गिरने की भी यहां आशंका है. जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूरे राज्य में वज्रपात का अलर्ट जारी है.
ALSO READ: पटना में करंट से मासूम की मौत पर आग बबूला हुए विधायक, बोले- बिजली विभाग की लापरवाही…

कल का मौसम कैसा रहेगा…
कल यानी गुरुवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने इन जिलों में ठनका गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की है.
बिहार में मौसम कबतक बिगड़ा रहेगा
बिहार में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. खासकर गया, नवादा, जमुई , बांका, भागलपुर, अररिया और मुंगेर जिले में भारी बारिश की आशंका है. पटना में भी इस मानसून सबसे अधिक बारिश हुई है.