Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले चुका है. बारिश का दौर पिछले दिनों थमा और उमस भरी गर्मी ने लोगों को टॉर्चर करना शुरू किया था. लेकिन गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला और पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गयी. शुक्रवार की सुबह से कई जिलों का मौसम सुहाना बना हुआ है. मधेपुरा समेत कई जिलों में अलग-अलग जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट भी जारी हुआ है.
इन जिलों में बारिश और ठनके का अलर्ट जारी
IMD पटना ने सुबह-सुबह येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया. सुपौल, अररिया, किशनगंज, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया और कटिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. यहां वज्रपात और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गयी है. जबकि कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में भी ठनका गिरने और बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी है. अगले तीन घंटे के अंदर इन जिलों में मौसम बिगड़ सकता है, इसके लिए इन जिलों में सुबह-सुबह अलर्ट जारी किया गया.
ALSO READ: Bihar Flood: बिहार में गंगा-कोसी और बूढ़ी गंडक उफनाई, इन जिलों में राहत के भी मिले संकेत…
पटना से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन
मानसून की ट्रफ लाइन पटना से गुजर रही है. ऐसे में शुक्रवार से अगले 48 घंटे तक बिहार के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं. दक्षिण बिहार में बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका के लिहाज से ऑरेंज और उत्तर बिहार के कई इलाके के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आइएमडी पटना के आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार 25 जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व इलाके में अधिकतर जगहों पर झमाझम बारिश के आसार हैं.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
खासतौर पर बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, बांका और जमुई कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं. ऐसी स्थिति 48 घंटे तक रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य के अधिकतर जगहों पर उच्चतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी आयेगी. दक्षिण बिहार में हवा की गति 40 किमी प्रति घंटे की गति से हो सकती है. उत्तर बिहार में हवा की गति कुछ कम रहेगी. ठनका गिरने की भी आशंका है.