Bihar Weather: बिहार का मौसम दो तरह का रंग इन दिनों दिखा रहा है. पटना समेत कई जिलों में उमस ने लोगों को टॉर्चर किया है. वहीं दूसरी ओर बारिश और वज्रपात को लेकर भी कई जिलों में चेतावनी जारी की गयी है. अगले तीन घंटे में मौसम का मिजाज इन जिलों में बदल सकता है. हल्की बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है.
पटना में उमस की मार
पटना में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया है. पिछले 24 घंटे में बिहार के अधिकतर जिलों का तापमान चढ़ा रहा. केवल 4 जिले ऐसे रहे जह का अधिकतम तापमान गिरा. सर्वाधित अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री मोतिहारी का दर्ज हुआ.
ALSO READ: बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी, अगले तीन दिनों के अंदर दिखेगा बारिश और बाढ़ का कहर
बिहार के जिलों का तापमान
पटना का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री दर्ज हुआ. पूर्णिया का तापमान 37.2 डिग्री तो दरभंगा का तापमान 37.6 डिग्री दर्ज हुआ. पटना समेत कई जिलों में उमस ने लोगों की नींद खराब की. रात भी उमस की मार जारी रही.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
IMD पटना ने रोहतास, औरंगाबाद, वैशाली, पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, सारण, गया, जिले में गुरुवार सुबह-सुबह येलो अलर्ट जारी किया. वहीं भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और गयाजी जिले में अगले तीन घंटे के अंदर वज्रपात और बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार की सुबह के लिए ये चेतावनी जारी की गयी है.
बिहार में बाढ़ का संकट
इधर, बिहार की नदियों में उफान जारी है. गंगा, कोसी समेत कई प्रमुख नदियों का पानी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. कोसी बराज के 24 फाटक बीरपुर में खोल दिए गए हैं. पटना के कई घाटों पर पानी लाल निशान के करीब है. बाढ़ का संकट कई इलाकों में है. गंगा का पानी निचले इलाकों में पसरने लगा है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर अब भेजा जाने लगा है. तटबंधों की निगरानी तेज कर दी गयी है.