Bihar Weather: बिहार में गर्मी ने समय से पहले ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40°C के पार पहुंच गया है, जिससे दोपहर में लू जैसी स्थिति महसूस की जा रही है. राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों में आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी बढ़ने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में दक्षिणी और पश्चिमी बिहार के कई हिस्सों में गर्म हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान में 3°C तक की वृद्धि हो सकती है. राज्य के कुछ हिस्सों में 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.
बक्सर में सबसे अधिक तापमान, कई जिले 40°C के करीब
27 मार्च को बिहार का सबसे गर्म जिला बक्सर रहा, जहां पारा 41.4°C तक पहुंच गया. इसके अलावा, खगड़िया (40.6°C), जीरादेई (40°C), औरंगाबाद (39.7°C), शेखपुरा (39.6°C), मधुबनी (39.5°C), गोपालगंज (39.1°C) और गया, जमुई व बांका (39°C) में भी तेज गर्मी दर्ज की गई.
राज्य में न्यूनतम तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 25.7°C दर्ज किया गया, जबकि शेखपुरा में न्यूनतम तापमान 15.5°C रिकॉर्ड किया गया.
गर्म हवाओं से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और ऊपरी वायुमंडलीय परिवर्तन के चलते गर्मी तेजी से बढ़ रही है. मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है, जिससे बिहार सहित उत्तर भारत में तापमान बढ़ रहा है.
अगले कुछ दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान:
- 38-40°C तक तापमान: पटना, गया, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, नालंदा, नवादा, जमुई, बांका, रोहतास, जहानाबाद और अरवल में.
- 34-36°C तक तापमान: राज्य के अन्य हिस्सों में.
- तेज हवाएं: अधिकतर जिलों में 30 किमी/घंटा तक की गति से चल सकती हैं.
- रात का तापमान: अगले 2-3 दिनों में 3°C तक बढ़ सकता है.
बिहार में गर्मी की मार, एहतियात बरतें
गर्मी की शुरुआत होते ही लू का खतरा बढ़ गया है. डॉक्टरों की सलाह है कि तेज धूप में बाहर निकलने से बचें, हल्के और सूती कपड़े पहनें, ज्यादा पानी पिएं और बाहर जाते समय सिर को ढककर रखें. बिहार में भीषण गर्मी का यह सिलसिला अप्रैल-मई में और तेज होने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में प्रदेशवासियों को गर्मी से कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
Also Read: चर्चे में है बिहार के इस मजदूर का प्रेम विवाह, इंटर रिजल्ट और इंस्टाग्राम का है गजब कनेक्शन