24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: 23 नवंबर तक 13 डिग्री पहुंच जायेगा पारा, मौसम में होगा बड़ा बदलाव

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदल रहा है. पिछले दो दिनों से ठंड महसूस की जा रही है. पछुआ हवा चलने के कारण सुबह और रात में लोगों को ठंड का अनुभव हो रहा है.

Bihar Weather: मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि 23 नवंबर तक बिहार में न्यूनतम पारा लुढ़क कर 13 डिग्री के करीब पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में आधी रात से सुबह तक कुहासा गिरने की भी संभावना जतायी है. बिहार में पिछले दो दिनों से ठंड महसूस की जा रही है. पछुआ हवा चलने के कारण लोगों को ठंड का अनुभव हो रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

अचानक बढ़ी ठंड

पिछले दो-तीन दिनों में तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है. इस कारण राज्य में ठंड भी अचानक बढ़ गई है. दो दिन पहले तक लोग जहां रात में पंखा चलाकर सो रहे थे. वहीं, अब लोगों को चादर और कम्बल का सहारा लेना पड़ रहा है. दिन का अधिकतम तापमान भी कम होने के कारण लोग सुबह शाम हाफ स्वेटर और शॉल में नजर आ रहे हैं. दो दिन पहले तक लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत महसूस नहीं हो रही थी. अचानक मौसम के बदलने के कारण सुबह और शाम लोग गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं.

Bihar Weather News
Bihar weather: 23 नवंबर तक 13 डिग्री पहुंच जायेगा पारा, मौसम में होगा बड़ा बदलाव 4

बीमार होने का खतरा

मौसम में हुए बदलाव के कारण डॉक्टर सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. डॉक्टर के मुताबिक तापमान के अचानक कम होने के कारण मनुष्य के शरीर को इसे एडजस्ट करने में काफी दिक्कत महसूस होती है. शरीर तापमान के बड़े अंतर को आसानी से एडजस्ट नहीं कर पाता जिसके कारण बच्चे, बुजुर्ग और यहां तक कि कमजोर शरीर वाले युवा भी बीमार पड़ सकते हैं.

हार्ट और हाइ बीपी के मरीज को स्ट्रोक का खतरा

नालंदा मेडिकल कॉलेज पटना (NMCH) में सेवा दे चुके डॉ गिरिजेश कुमार ने कहा है कि इस मौसम में कमजोर लोगों को तो सावधान रहने की जरूरत है ही, लेकिन हार्ट और बीपी के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे मौसम में इनमें स्ट्रोक होने का खतरा बना रहता है. हाई बीपी और दिल के मरीजों को ऐसे मौसम में मॉर्निंग वॉक से बचना चाहिए. उन्हें बिस्तर छोड़ने के पहले गर्म कपड़ों से अपने शरीर को पूरी तरह ढककर ही बिस्तर से बाहर निकलनी चाहिए.

Bihar Winter 1
Bihar weather: 23 नवंबर तक 13 डिग्री पहुंच जायेगा पारा, मौसम में होगा बड़ा बदलाव 5

एक सप्ताह में और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक सप्ताह में अच्छी-खासी सर्दी महसूस की जाएगी. आने वाले दिनों में पारा तेजी से नीचे लुढ़केगा. ऐसे में राज्य में ठंड और बढ़ सकती है खासकर सुबह-शाम और रात में लोगों को अच्छे-खासे ठंड का सामना करना पड़ सकता है. तेज पछुआ हवा चलने की वजह से ठिठुरन महसूस हो सकती है. वातावरण में नमी की अधिकता है जिस वजह से सुबह में कुहासा छाया रह सकता है.

इसे भी पढ़ें: Simaria Bridge: इस वजह से आठ घंटे पूरी तरह बंद रहेगा सिमरिया पुल, दोनों तरफ जवान रहेंगे तैनात

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel