Bihar Weather: पटना. बिहार का मौसम बुधवार को गर्म रहेगा. शाम होते-होते बिहार के पूर्वी हिस्से में आंधी की चेतावनी दी गयी है. पटना में सुबह धूप निकलेगी लेकिन दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. पटना में बुधवार को दोपहर बाद बादल छाए रहने के साथ एक-दो स्थानों पर बारिश होने के भी आसार हैं. बिहार के पूर्वी भाग के जिलों में बुधवार को एक-दो स्थानों पर ठनका और तेज हवा की चेतावनी है. इस दौरान राज्य के एक-दो स्थानों पर बारिश होने के भी आसार हैं.
उमस के कारण बेहाल रहे लोग
मंगलवार को राजधानी में बादल छाये रहे. बीच में धूप भी निकली. इस दौरान कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई. राजधानी के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट आई. अधिकतम तापमान 34.7 और न्यूनतम 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. आर्द्रता की मात्रा 58 प्रतिशत रहने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ. मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई.
अभी और बढ़ेगी गर्मी
बिहार में सबसे अधिक तापमान 39 डिग्री गोपालगंज का और सबसे कम 24.6 डिग्री सेल्सियस दरभंगा का रहा. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार मंगलवार को 21 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई. इस दौरान कटिहार शहर में सबसे अधिक 105 मिलीमीटर बारिश हुई. आज प्रदेश के 7 जिलों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. पटना IMD के अनुसार, अगले तीन दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना है.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन