Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर जारी है. मानसून की सक्रियता का असर पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में दिख रहा है. कई स्थानों पर झमाझम बारिश हो रही है. गर्मी और उमस से लोगों को फिलहाल राहत है. सोमवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में अहले सुबह भी बारिश जारी रहा. इधर, मौसम विभाग ने गया, पटना, सीवान समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात आदि को लेकर चेतावनी भी जारी की है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
IMD पटना ने सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना, वैशाली, गया, नालंदा, बेगूसराय और खगड़िया समेत पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान जिले में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले तीन घंटे के अंदर मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. पूर्वानुमान के तहत ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
यहां भी जारी है चेतावनी…
भोजपुर, रोहतास, अरवल, सुपौल, समस्तीपुर, जहानाबाद, गया, सहरसा, बेगूसराय, में येलो अलर्ट तो सारण, मुजफ्फरपुर में ऑरेंज अलर्ट भी आज सुबह के लिए जारी किया गया. इन जिलों में आज बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा.
दोपहर तक उमस, फिर बारिश से राहत
बिहार के अधिकतर जिलों का तापमान रविवार को चढ़ा रहा. सबसे अधिक अधिकतम तापमान दरभंगा और पश्चिम चंपारण का 35 डिग्री दर्ज हुआ. इधर, रविवार को भागलपुर जिले का मौसम धूप-छांव वाला रहा. दिन में दोपहर तक उमस भरी गर्मी रही, फिर बारिश से मौसम सुहाना हो गया. अधिकतम तापमान 34.9 व न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा. किसानों के लिए बारिश राहत बनकर बरस रही है. धान की रोपाई ने अब गति पकड़ ली है.