Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर अब थमने जा रहा है. बिहार में मानसून अब फिर एकबार सुस्त हो चुका है. मौसम विभाग ने कई जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी जरूर दी है लेकिन मानसून के ड्राइ स्पेल शुरू होने की भी जानकारी दी है. पिछले कई दिनों से भारी बारिश होने के बाद अब अवर्षा की स्थिति पैदा हुई है. कबतक यह ड्राइ स्पेल चलेगा, इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता. प्रदेश में अब गर्मी बढ़ने वाली है.
मानसून का ड्राइ स्पेश शुरू
मानसून ट्रफ अभी अपनी सामान्य स्थिति या रूट से दक्षिण की तरफ खिसक गयी है. इसलिए बिहार में अब बारिश कम हो गयी है और मानसून का ड्राइ स्पेश शुरू हो गया है. अब बारिश के आसार बेहद कम हैं. मानसून शुरू में करीब 19 दिन बिहार की सीमा के ही पास रूका रहा. वहीं ठीक 19 दिन बाद मानसून पिछले दिनों सक्रिय हुआ था.
इन जिलों में ठनका गिरने के आसार
IMD पटना ने कई जिलों में आज सोमवार को ठनका गिरने के आसार जताए हैं. कोसी-सीमांचल के जिलों समेत भागलपुर, बांका, मुंगेर व आसापास के जिलों और पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास आदि जिलों में भी आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 12 जिलों में कोई चेतावनी जारी नहीं है.
बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ा
बिहार में पिछले दिनों मौसम का मिजाज बदला तो कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से तबाही मची. इधर, लगातार हुई बारिश ने नदियों को भी उफनाया. गंगा-कोसी और गंडक समेत अधिकतर नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा. हालांकि अब नदियों के जलस्तर में ठहराव है. कोसी का पानी घट भी रहा है. लोगों में बाढ़ को लेकर चिंता शुरू हो गयी थी. सरकारी स्तर पर बाढ़ से बचाव के उपाय शुरू कर दिए गए हैं. कई इलाकों में पानी बढ़ने से गांवों का संपर्क भी मुख्यालय से भंग होने लगा था.