27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Wedding News: 50 साल की महिला 18 के लड़के की बनी दुल्हनिया, गुजरात से भागकर पहुंची भागलपुर

Bihar Wedding News: बिहार में 50 साल की महिला 18 साल के लड़के की दुल्हनिया बनी. इस अनोखी प्रेम कहानी की शुरूआत गुजरात में हुई थी जो कि भागलपुर जिले में अपने अंजाम तक पहुंची. दरअसल, महिला का प्रेमी कन्हाई उसे गुजरात से भगाकर लाया था और भागलपुर में दोनों ने शादी की.

Bihar Wedding News: 50 साल की महिला 18 साल के लड़के की दुल्हन बनी. यह खबर कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि सच्ची घटना है. बिहार के भागलपुर में यह प्रेम कहानी चर्चे में बनी हुई है. ‘मेरी मां सारे शर्म लिहाज छोड़ रखी है. मैं और उनके दामाद जब सामने जाते हैं तो वो नजरें झुका लेती हैं. हमें शर्मिंदगी हो रही है.’ दरअसल, यह कहना है 50 साल की महिला की बेटी का. परिवार वाले इस शादी से बेहद शर्मिंदा हैं.

महिला के परिवार वाले हैं शर्मिंदा

घोघा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा अभी कोई आवेदन नहीं मिला है. लेकिन, मामला संज्ञान में जरूर है. तीन बेटियों, बेटा और पोते-पोतियों के होते हुए महिला की ओर से उठाए गए इस कदम से परिवार वाले नाराज और शर्मिंदा हैं. शादी के बाद महिला पक्कीसराय गांव में रहने वाले 18 साल के कन्हाई कुमार के साथ पत्नी बनकर रह रही है. महिला का दावा है कि उसने कन्हाई कुमार के साथ शादी की है.

गुजरात से शुरू हुई प्रेम कहानी

इस प्रेम कहानी की शुरूआत गुजरात से हुई थी. महिला पहले अपने पति और परिवार के साथ गुजरात में रहती थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले कन्हाई कुमार से उसे प्यार हो गया. जिसके बाद कन्हाई ने महिला के घर आना-जाना शुरू कर दिया. बाद में पति की परवाह न करते हुए कन्हाई महिला को लेकर घर से भाग गया. काफी ढूंढने के बाद पता चला कि महिला भागलपुर में कन्हाई कुमार के साथ उसकी पत्नी बनकर उसके घर रहती है. इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई. लेकिन, महिला ने शामिल होने से इनकार कर दिया.

जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी पुलिस

यह मामला अब सुर्खिंयों में आ गया. ग्रामीणों के मुताबिक, महिला ने सभी सामाजिक नियमों को तार तार कर दिया है. महिला को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. इस मामले की लगातार निंदा की जा रही है. घोघा थाना प्रभारी अजीत कुमार के मुताबिक, मामला संज्ञान में है. लेकिन, मामले से जुड़ा कोई भी आवेदन अब तक नहीं मिला है.

(भागलपुर से निलेश प्रताप की रिपोर्ट)

Also Read: बिहार के भागलपुर में 5 कांवरियों की मौत, आधी रात को नदी में पलटी शिवभक्तों से भरी गाड़ी, कई लोगों ने कूद कर बचाई जान

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel