24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Traffic Jam: बिहार को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, नीतीश कुमार ने बनाया इन जिलों के लिए मास्टर प्लान

Traffic Jam : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद कमान संभालते हुए सड़कों को जाम मुक्त बनाने का मास्टर प्लान तैयार किया है. इस योजना के तहत पटना समेत बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर और नालंदा जिलों में ट्रैफिक सुधार के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे.

Traffic Jam: पटना. बिहार की राजधानी पटना और आसपास के छह जिलों के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब जाम में घंटों फंसे रहने की परेशानी जल्द ही खत्म होने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद कमान संभालते हुए सड़कों को जाम मुक्त बनाने का मास्टर प्लान तैयार किया है. इस योजना के तहत पटना समेत बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर और नालंदा जिलों में ट्रैफिक सुधार के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान इन जिलों की सड़कों की हालत को गंभीरता से लिया और अब सड़कों को चौड़ा करने, नए पुलों और फ्लाईओवर के निर्माण, वैकल्पिक मार्ग विकसित करने और जलनिकासी व बिजली तारों को व्यवस्थित करने की घोषणा की है.

जाम का सबसे बड़ा कारण संकीर्ण सड़कें

राजधानी पटना में ट्रैफिक जाम का सबसे बड़ा कारण संकीर्ण सड़कें, अव्यवस्थित बिजली के तार और जलभराव हैं. इसे सुधारने के लिए सरकार ने कुछ प्रमुख योजनाओं पर काम शुरू किया है. दानापुर-नेहरू पथ से गोला रोड तक सड़क चौड़ी होगी. इससे दानापुर और बेली रोड क्षेत्र में जाम से राहत मिलेगी. जेपी गंगा पथ का विस्तार होगा. यह कोइलवर से मोकामा तक बढ़ाया जाएगा, जिससे बाहरी इलाकों से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. पटना-गया रोड का बाईपास बनेगा. सादिकपुर-पभेड़ा-मसौढ़ी पथ से इसे जोड़ा जाएगा, जिससे गया और जहानाबाद जाने वाले लोगों को जाम से बचने का नया रास्ता मिलेगा.

नए पुल और फ्लाईओवर से मिलेगी राहत

पटना और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक कम करने के लिए नए पुल और फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. पुनपुन स्टेशन से पटना रिंग रोड को जोड़ने वाला मिसिंग लिंक पथ बनेगा. इससे पुनपुन क्षेत्र में जाम खत्म होगा. बख्तियारपुर में धोबा नदी और पुनपुन में मोरहर नदी पर नए पुल बनाए जाएंगे, जिससे ग्रामीण इलाकों से पटना और अन्य शहरों तक आवाजाही आसान होगी. जल निकासी और बिजली तारों की समस्या होगी दूर पटना में बारिश के दौरान जलजमाव से लगने वाले जाम से राहत देने के लिए बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. नेहरू पथ के दोनों ओर भूमिगत नाले बनाए जाएंगे ताकि बारिश का पानी आसानी से निकले. राजीव नगर और आनंदपुरी नाले को पक्का किया जाएगा और उनके ऊपर सड़कें विकसित की जाएंगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन

पटना शहर में बिजली के तारों को भूमिगत किया जाएगा, जिससे बिजली के खंभों और लटकते तारों की वजह से लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा. ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से पटना में ट्रैफिक दबाव होगा कम पटना में एक नए अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा. इससे जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर भीड़ कम होगी और शहर में वाहनों का दबाव घटेगा. जाम मुक्त और आधुनिक बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इन सभी योजनाओं का उद्देश्य पटना और आसपास के जिलों को जाम मुक्त, सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाना है. इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद लोगों का कीमती समय बचेगा, ईंधन की बर्बादी रुकेगी और आर्थिक व सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. अब पटना प्रमंडल की सड़कों पर फर्राटा भरेंगे वाहन, जाम से मिलेगी पूरी तरह मुक्ति.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel