23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार महिला कबड्डी लीग 2024 का आगाज, 06 टीमें 07 दिनों तक करेंगी मुकाबला

बिहार की बेटियों को कबड्डी में अपनी प्रतिभा व क्षमता का प्रदर्शन करने और उन्हें एक बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए ‘बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024’ की शुरुआत की गयी है. जिसका आगाज सोमवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ हुआ. कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में 16 जून तक मैच खेले जायेंगे, जिसमें छह टीमों की 96 खिलाड़ी कबड्डी में अपना दम दिखायेंगी. इस लीग में खिताब जीतने वाली टीम को 1 50,000, उप विजेता को 1,00,000 और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को भी 50,000 का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट दिया जायेगा.

बिहार महिला कबड्डी लीग 2024: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को बिहार की बेटियों के बीच कबड्डी के महासंग्राम का आगाज हुआ. बिहार में पहली बार हो रही ‘वीमेंस कबड्डी लीग’ में बिहार के विभिन्न जिलों की खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रही हैं. कार्यक्रम की शुरुआत सभी टीमों की खिलाड़ियों के मार्चपास्ट और राष्ट्रगान के साथ हुई. मुख्य अतिथि खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर ने लीग का विधिवत उद्घाटन किया.

उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव और महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक व सचिव बन्दना प्रेयषी, खेल विभाग के निदेशक आशुतोष वर्मा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, निदेशक पंकज कुमार राज, कविता सेल्वाराज मौजूद रहे.

खेल व खिलाड़ियों को मदद करेगी सरकार

इस मौके पर मुख्य अतिथि बी राजेंदर ने कहा कि सरकार बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध और निरंतर प्रयासरत है. सरकार कबड्डी के विकास के लिए हर संभव सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर कबड्डी लीग के आयोजन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन बधाई के पात्र हैं.

सभी खिलाड़ियों को चेन्नई में मिलेगा प्रशिक्षण


बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने कहा कि लीग की हर टीम में बराबर प्रतिभा और क्षमता की खिलाड़ियों को रखा गया है. इस प्रतियोगिता में से चयनित प्रतिभावान खिलाडियों को चेन्नई में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लीग के लिए खिलाड़ियों का चयन ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित और 2010 एशियन गेम्स में खिलाड़ी के रूप में स्वर्ण पदक विजेता व भारतीय महिला टीम की प्रशिक्षक कविता सेल्वाराज के मार्गदर्शन में किया गया. 480 खिलाड़ियों में से क्षमता और प्रतिभा के आधार पर 96 खिलाड़ियों का चयन किया गया.

लीग का पहला मैच : पटना, नालंदा व सीवान की टीम जीती

लीग का पहला मैच पटना पेलिकंस और सीतामढ़ी सेंटीनल्स के बीच खेला गया. इस रोमांचक मैच में पटना पेलिकंस ने सीतामढ़ी सेंटीनल्स को 27-22 से पराजित किया. पटना पेलिकंस की गुनगुन चौहान ने आठ रेड प्वाइंट्स के साथ बेस्ट रेडर बनी. सीतामढ़ी सेंटीनल्स की अंजलि कुमारी ने छह टैकल प्वाइंट्स के साथ बेस्ट डिफेंडर बनी. दूसरे मैच में नालंदा निंजास ने मगध वरियर्स को 22-20 से हराकर मैच अपने नाम किया.

मगध वरियर्स की सुंदरी कुमारी सात रेड प्वाइंट्स लेकर बेस्ट रेडर और खुशी कुमारी चार टैकल प्वाइंट्स के साथ बेस्ट डिफेंडर रही. तीसरा मैच सीवान टाइटेंस और सारण स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. इस मैच में सीवान की टीम ने 21-18 से जीत दर्ज की. सीवान टाइटेंस की आशिका शांडिल्य तीन रेड प्वाइंट्स लेकर बेस्ट रेडर और कोमल कुमारी छह टैकल प्वाइंट्स बेस्ट डिफेंडर बनी.

छह टीमों में पूरे बिहार की ये खिलाड़ी कर रहीं पार्टिसिपेट

1. मगध वारियर्स : सुमन कुमारी कप्तान (पटना), शांभवरी झा (दरभंगा), खुशी कुमारी (पटना), काजल कुमारी (पटना), सुंदर कुमारी (सीतामढ़ी), बुच्ची कुमारी (सारण), चंदा कुमारी (भोजपुर), प्राची कुमारी (पटना), पल्लवी कुमारी (पूर्णिया), रीमा कुमारी (खगड़िया), नीतू कुमारी (नवादा), राजकुमारी (पटना), प्रिया कुमारी (भोजपुर), मीसा कुमारी (सारण), राखी कुमारी (खगड़िया).

2. नालंदा निंजास : देवंती कुमारी कप्तान पटना, नैंसी कुमारी पटना, अंकिता बेगूसराय, रूपम कुमारी पटना, श्वेता स्वराज मुजफ्फरपुर, सोनम कुमारी पटना, राज नंदनी कुमारी लखीसराय, रेशू सिंह सहरसा, नंदनी प्रिया पटना, मानसी कुमारी पटना, लवली कुमारी लखीसराय, सिमरन कुमारी सीतामढ़ी, अनामिका उरांव कटिहार, वर्षा कुमारी पटना, सुषमा कुमारी नवादा.

3. पटना पेलिकंस : सरिता कुमारी कप्तान बेगूसराय, वर्षा कुमारी पटना, रिया कुमारी बेगूसराय, पूजा कुमारी सहरसा, सपना कुमारी सीतामढ़ी, गुनगुन चौहान पूर्णिया, छोटी कुमारी बेगूसराय, अंजलि भारती बेगूसराय, रेखा कुमारी सीवान, पूजा कुमारी पटना, दिव्यांशी नवादा, गौरी कुमारी पटना, रुहानिका राय समस्तीपुर, शिवानी कुमारी सीतामढ़ी.

4. सारण स्ट्राइकर्स : आरती कुमारी कप्तान बेगूसराय, साक्षी कुमारी पटना, मालविका कुमारी सुपौल, प्रतिभा कुमारी पटना, करीना कुमारी नालंदा, शिवानी कुमारी कटिहार, उज्ज्वला कुमारी सीवान, रक्षा कुमारी शिवहर, ललिता कुमारी नवादा, अनिष्का कुमारी लखीसराय, पूनम कुमारी वैशाली, प्रीति कुमारी लखीसराय, रीना कुमारी पटना, अनुष्का कुमारी बेगूसराय, कविता कुमारी खगड़िया.

5. सीतामढ़ी सेनेटियल : रेमी कुमारी कप्तान बेगूसराय, लक्ष्मी कुमारी पटना, रेखा कुमारी भोजपुर, अदिति कुमारी कटिहार, मनीषा कुमारी बेगूसराय, रजनी कुमारी सीवान, सुरुचि कुमारी पटना, रीता कुमारी पटना, अंजलि कुमारी लखीसराय, रश्मि कुमारी पटना, आयुषी भारद्वाज भोजपुर, छोटी कुमारी नालंदा, श्रेया कुमारी सीतामढ़ी, स्नेहा कुमारी सीवान.

6. सीवान टाइटंस : कोमल कुमारी कप्तान, मणि कुमारी (सीतामढ़ी), अमीषा कुमारी (सीवान), रिंसी कुमारी (बेगूसराय), खुशी कुमारी (बेगूसराय), इंदु कुमारी (नवादा), आशिका शांडिल्य (लखीसराय), अंशु कुमारी लखीसराय, संतोषी कुमारी पटना, संजीता कुमारी सहरसा, निक्की यादव नवादा, श्रेया कुमारी लखीसराय, आंचल कुमारी लखीसराय, प्रीति कुमारी नवादा, खुशी कुमारी नवादा

तस्वीरों में देखें बिहार महिला कबड्डी लीग 2024

Kabaddi 12 2
बिहार महिला कबड्डी लीग 2024 का आगाज, 06 टीमें 07 दिनों तक करेंगी मुकाबला 14
Kabaddi 4 1
बिहार महिला कबड्डी लीग 2024 का आगाज, 06 टीमें 07 दिनों तक करेंगी मुकाबला 15
Kabaddi 32 2
बिहार महिला कबड्डी लीग 2024 का आगाज, 06 टीमें 07 दिनों तक करेंगी मुकाबला 16
Kabaddi 25 2
बिहार महिला कबड्डी लीग 2024 का आगाज, 06 टीमें 07 दिनों तक करेंगी मुकाबला 17
Kabaddi 29 2
बिहार महिला कबड्डी लीग 2024 का आगाज, 06 टीमें 07 दिनों तक करेंगी मुकाबला 18
Kabaddi 5 1
बिहार महिला कबड्डी लीग 2024 का आगाज, 06 टीमें 07 दिनों तक करेंगी मुकाबला 19
Kabaddi 27 2
बिहार महिला कबड्डी लीग 2024 का आगाज, 06 टीमें 07 दिनों तक करेंगी मुकाबला 20
Kabaddi 22 2
बिहार महिला कबड्डी लीग 2024 का आगाज, 06 टीमें 07 दिनों तक करेंगी मुकाबला 21
Kabaddi 10 2
बिहार महिला कबड्डी लीग 2024 का आगाज, 06 टीमें 07 दिनों तक करेंगी मुकाबला 22
Kabaddi 6 2
बिहार महिला कबड्डी लीग 2024 का आगाज, 06 टीमें 07 दिनों तक करेंगी मुकाबला 23
Kabaddi 2 1
बिहार महिला कबड्डी लीग 2024 का आगाज, 06 टीमें 07 दिनों तक करेंगी मुकाबला 24
Kabaddi 7 1
बिहार महिला कबड्डी लीग 2024 का आगाज, 06 टीमें 07 दिनों तक करेंगी मुकाबला 25
Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel