23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihta Airport: बिहटा एयरपोर्ट पर आया लेटेस्ट अपडेट, पटना से सिर्फ 30 मिनट में पहुंच जायेंगे, कितना हुआ है काम

Bihta Airport: बिहटा एयरपोर्ट के फर्स्ट फेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है. इसमें यात्री टर्मिनल भवन, सर्विस ब्लॉक, फायर स्टेशन और बैगेज सिस्टम शामिल होंगे. निर्माण के लिए एक हजार कर्मियों की तैनाती होगी.

Bihta Airport: पटना के बिहटा एयरपोर्ट पर यात्री टर्मिनल भवन के साथ ही पहले ही चरण में सर्विस ब्लॉक भी बनेगा. इसमें यात्री टर्मिनल भवन का इलेक्ट्रिकल पैनल होगा. बैगेज लाइन का जंक्शन प्वाइंट भी इसी में बनाया जायेगा. इसके साथ ही वहां फायर फाइटिंग स्टेशन भी स्थित होगा. अगले माह मध्य तक बिहटा एयरपोर्ट के यात्री टर्मिनल व सर्विस ब्लॉक का निर्माण शुरू हो जायेगा. अभी संवेदक एजेंसी भूमि पर स्थित झाड़-झंखाड़ को साफ करने और उसके समतलीकरण का काम कर रही है. इसके साथ ही यहां साइट कैप का निर्माण किया गया है. श्रम संसाधन विभाग से भी संवेदक एजेंसी ने मजदूरों की नियुक्ति संबंधी अनुमति मांगी है.

पर्यावरण विभाग से मिली मंजूरी

यात्री टर्मिनल के निर्माण में लगभग एक हजार कर्मियों का इस्तेमाल किया जायेगा. इनमें 800 मजदूर, 100 टेक्निशियन और लगभग 100 अधिकारी शामिल होंगे. एयरफोर्स से भी संवेदक एजेंसी ने काम शुरू करने की अनुमति मांगी है, क्योंकि साइट के पास ही एयरफोर्स का बेस स्टेशन है, जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. पर्यावरण विभाग से भी एजेंसी ने निर्माण स्थलों पर मौजूद पेड़ों की कटिंग के लिए अनुमति ली है.

दो करोड़ रुपये से बनेगी अतिरिक्त आठ एकड़ भूमि पर बाउंड्री

बिहटा एयरपोर्ट पर पहले चरण में मिली 108 एकड़ भूमि पर बाउंड्री का निर्माण हो चुका है. लेकिन, बाद में मिली आठ एकड़ भूमि पर अभी चहारदीवारी नहीं बनी है. यहां दो करोड़ रुपये से आठ फुट ऊंची चहारदीवारी बननी है. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड इसका निर्माण कर रही है, जिसने 15 मई को इसके लिए टेंडर जारी किया है. 23 जून को इसका टेंडर खुलेगा और अगले छह महीने में इस बाउंड्री का निर्माण पूरा हो जायेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अगले साल नवंबर तक पूरा हो जायेगा दानापुर-बिहटा एलीवेटेड रोड

पटना से बिहटा एयरपोर्ट तक जल्द पहुंचने के लिए इसे फोरलेन एलिवेटेड रोड से जोड़ा जा रहा है. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और नवंबर, 2026 तक यह पूरा हो जायेगा. मार्च, 2027 में बिहटा एयरपोर्ट तैयार होगा. लिहाजा, पटना से बिहटा जाकर विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी परेशानी नहीं हाेगी और 30-40 मिनट में वे बिहटा एयरपोर्ट पहुंच जायेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों के लोगों को झेलना होगा मौसम का डबल मार, अगले 48 घंटे के लिए IMD का ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel